अटल आदर्श विद्यालयों में 15 दिन में नियुक्‍त होंगे शिक्षक

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम के अटल आदर्श स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति 15 दिन में हो जाएगी। प्रदेश के अटल आदर्श विद्यालयों में 190 विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। इन विद्यालयों में 797 रिक्त पदों के लिए 3950 आवेदन आए हैं। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर को आदेश दे दिए हैं। बता दें कि प्रत्येक ब्लॉक में दो अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को अटल आर्दश विद्यालय बनाया है। इनमें स्कूलों में अंग्रेजी मीडियम में पढ़े शिक्षक ही आवेदन कर सकते हैं। शिक्षा विभाग ने इन विद्यालयों में पढ़ाने के लिए अपने ही विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों से आवेदन मांगे थे।

विभाग को 797 पदों के लिए 3950 आवेदन प्राप्त हो गए हैं। इसमें नए सत्र से अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। शिक्षकों की नियुक्ति के लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद को 15 दिन का समय दिया गया। इसमें अंग्रेजी माध्यम में कक्षा 6 से 12 तक बढ़ने वाले बच्चे लाभान्वित होंगे। शिक्षा विभाग के अनुसार सत्र के दौरान कोई शिक्षक छुट्टी और सेवानिवृत हो जाता है, तो ऐसे स्थिति में प्रधानाचार्य को नए शिक्षक को संविदा पर रखने का अधिकार होगा।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page