कोरोना काल में बद्रीनाथ धाम का प्रसाद ऑनलाइन उपलब्ध , मिल रहा है अमेज़न पर

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- कोरोना काल में लोगों की जीवनशैली में कई परिवर्तन आये हैं, लेकिन आस्था एवं श्रद्धा में कोई कमी नहीं आयी है. जिस कारण भक्तों का पूजा स्थलों में प्रवेश एवं प्रभु के दर्शन नहीं हो पा रहे हैं , वहीँ दूसरी तरफ देश के अधिकांश मंदिर खुलने के बावजूद संक्रमण के भय से श्रद्धालुओं दर्शन के लिए पहुँच नही पा रहे हैं। उत्तराखंड का प्रसिद्ध बदरीनाथ और केदारनाथ धाम इन मंदिरों में शामिल है। कोरोना संकट को देखते हुए राज्य सरकार ने बद्री केदार धाम को अन्य मंदिरों की भाँती भक्तो के दर्शनों के लिए बंद रखा, हालाकि जून आखरी में खोल दिया गया था। लेकिन इस बार विश्व प्रसिद्ध धाम में भक्तों की आवक काफी कम है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए भक्त यात्रा नहीं कर पा रहे हैं. इस दशा में श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन प्रसाद की व्यवस्था की गई है, जो अमेजन के माध्यम से उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें : बद्रीनाथ, केदारनाथ जाने के लिये जारी किये गये स्पेशल पास मामले में राज्य सरकार 10 दिन में जबाब करे दाखिल

यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ

ऐसे में जिला प्रशासन चमोली द्वारा भक्तों को बद्री धाम के पुण्य का लाभ देने के लिए एक अनूठी व्यवस्था उपलब्ध कराई गयी है , जिसमें हिमाद्रि स्टोर ( जो राज्य सरकार द्वारा संचालित ) द्वारा कोरोना संकट मे बदरीनाथ धाम का प्रसाद भक्तों के लिए ऐमजॉन साइट पर उपलब्ध है। भक्त सीधे अमेजॉन स्टोर से बदरीनाथ धाम का प्रसाद घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं. जिला प्रशासन चमोली द्वारा अपने ट्विटर हैंडल से यह सूचना जनता को साझा की गयी.

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) ने कुलपति से की शिष्टाचार मुलाकात
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page