बेतालघाट : उद्यमिता योजना कार्यशाला में सिखाए सफलता के गुर

Share this! (ख़बर साझा करें)

बेतालघाट ( nainilive.com ) – शहीद खेमचन्द्र डोर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद एवं देवभूमि उद्यमिता योजना उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में आज उद्यमिता योजना कार्यशाला के दूसरे दिन भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के सदस्य श्री अर्पण सिंह बताया कि उद्यम तथा उद्यमिता के क्षेत्र में कैसे सफ़लता प्राप्त की जा सकती है l वहीं उद्यमिता के सदस्य श्री दुष्यंत कुमार ने कार्यशाला में प्रतिभागियों को उद्यम करने की बारीकियां बतायीं l

उन्होंने कहा कि समूह में निर्मित उत्पादों को बाजार तक पहुंचाकर लाभ प्राप्त किया जा सकता है l महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. दीपक ने कार्यशाला में पहुंचे सभी प्रतिभागियों की सराहना की l मंच संचालन डॉ.भुवन मठपाल ने किया l

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए


कार्यक्रम में श्रीमती ममता पाण्डे, सुश्री गरीमा पांडेय, श्री दिनेश जोशी श्री भाष्कर पंत, डॉ.फरजाना अज़ीम, सपना, अनिल नाथ, मुकेश, प्रेमा, ललित मोहन, अर्पण सिंह, दुष्यंत कुमार,ऋचा पडियार, छात्र संघ अध्यक्ष लक्ष्मी भंडारी, अर्जुन पिनारी, सुनील कुमार, देवेंद्र पुरी, प्रशांत खुल्बे, रश्मि भण्डारी, प्रकाश आर्या, चम्पा देवी, भास्कर, पूजा देवी, आदि छात्र- छात्राएं तथा प्रतिभागी मौजूद रहें l

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया डीएम नैनीताल कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण , खामियों पर जताई नाराजगी
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page