भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजय भट्ट ने किया नानकमत्ता विधानसभा में ताबड़तोड़ जनसंपर्क

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com)- केंद्रीय मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री अजय भट्ट ने गुरुवार को नानकमत्ता विधानसभा में ताबड़तोड़ जनसंपर्क किया और जनता से समर्थन मांगा।

गुरुवार को श्री भट्ट ने नानकमत्ता के आज नानकमत्ता के सासियाखेड़ा, चिका घाट, अजेनिया, बिरिया, मगरसरा, औदलि, लामाखेड़ा और निरंकारी सत्संग व नलाई में जनसंपर्क कर दौरा किया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क के दौरान श्री भट्ट का कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनता ने स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

श्री भट्ट ने आम जनता को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह क्षेत्र की देवतुल्य जनता का असीम प्यार और स्नेह उन्हें मिल रहा है उससे स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार को अपार जन समर्थन मिलेगा। श्री भट्ट ने कहा कि जनता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अबकी बार 400 पर के नारे को साकार करने में तुली हुई है। और भाजपा के प्रति जनता में उत्साह देखकर कार्यकर्ता वह पदाधिकारी भी उत्साहित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

श्री भट्ट ने आगामी 19 अप्रैल को भारी संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया । इस दौरान जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा और पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : भीमताल में बड़ा बस हादसा , खाई में गिरी बस, 4 की मौत की पुष्टि , 20 घायल
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page