42 वर्ष की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर उपनिदेशक सूचना योगेश मिश्रा को दी भावभीनी विदाई

42 वर्ष की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर उपनिदेशक सूचना योगेश मिश्रा को दी भावभीनी विदाई

42 वर्ष की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर उपनिदेशक सूचना योगेश मिश्रा को दी भावभीनी विदाई

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी (nainilive.com ) – सूचना विभाग में 42 वर्ष की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर श्री योगेश मिश्रा उपनिदेशक सूचना को मीडिया सेन्टर अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पत्रकार संगठनों एवं पत्रकार बन्धुआंे ने भावभीनी विदाई दी। बुधवार को सूचना विभाग में श्री मिश्रा की 42 साल की सेवा के बाद उनकी सेवानिवृत्ति पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर भावभीनी विदाई दी।

इस अवसर पर श्री मिश्रा ने कहा कि उन्होंने सूचना विभाग मे कार्य करते हुये अनुशासन व समयबद्धता के साथ कार्य किया। सभी कर्मियों को सेवाकाल में अनुशासन व समयबद्धता का ध्यान रखना चाहिए। श्री मिश्रा ने अपने सेवाकाल के अनुभवों को भी साझा किया। इस सेवाकाल में उन्हें सभी का सहयोग मिला। उन्होने कहा हम सभी को पूरी निष्ठा, लगन के साथ आशावान होकर कार्य करना चाहिए। निराशा कार्य क्षमता को प्रभावित करती है।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनावों को लेकर आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी, नैनीताल सीट एससी आरक्षित


इस अवसर पर प्रभारी मीडिया सेन्टर श्री गोविन्द सिह बिष्ट ने श्री मिश्रा को सूचना परिवार की ओर से उनके सफलतम,लगनशीलता एवं मेहनत से सेवा पूर्ण की यह काबिले तारीफ है। उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अपने अधीनस्थों व पत्रकारों के साथ उनके मधुर संबंध रहे। उन्होने कहा अब विभागीय सेवा से सेवानिवृत्त होकर श्री मिश्रा अब दूसरी पारी यानि घरेलु दायित्यों को भी बखूबी निभायेंगे इस हेतु सभी ने उनके स्वास्थ जीवन एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होने कहा कि श्री मिश्रा द्वारा किये गये नवोदित कार्यो को सभी अधिकारी, कर्मचारी लगनशीलता से आगे बढायेंगे। कार्यक्रम मे मौजूद पत्रकारों ने उनके कार्यकाल की सराहना की और विदाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया डीएम नैनीताल कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण , खामियों पर जताई नाराजगी


इस अवसर पर मीडिया सेन्टर हल्द्वानी के मोहन फुलारा,एमसी जोशी, पवन नेगी, आन सिह, भुवन चन्द्र तथा सूचना विभाग उधमसिह नगर के अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी केएल टम्टा, पूनम आर्या, बब्बन राम, सोमनाथ, विजय कुमार के अलावा सूचना विभाग के पंजीकृत सांस्कृतिक दल नेता मोहन पाण्डे, प्रेम राम, महेश चन्द्रा, विनोद कुमार के अलावा भगवान सिह गंगोला, सरेश पाठक, महेन्द्र नेगी, दया जोशी, रवि दुर्गापाल, गुरमीत सिह स्वीटी, राजेश सरकार, विशाल शर्मा, अतुल अग्रवाल, गिरीश भटट, गोविन्द सिह, भावनाथ पंडित, हर्ष रावत, अमित शर्मा, अंकुर शर्मा, विराज शर्मा, हरीश रावत,विकास गुप्ता के अलावा के अलावा विभिन्न पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page