बड़ी पहल : दून होटल ओनर्स एसोसिएशन ने किया बड़ा ऐलान , दून में नहीं मिलेगा किसी भी चीनी नागरिक को कमरा

Share this! (ख़बर साझा करें)

राज कमल गोयल , देहरादून ( nainilive.com )- चीन द्वारा भारत के साथ किये गए हमले और धोखे से पूरे भारत में चीन के प्रति रोष है. न सिर्फ चीनी उत्पादों के बहिस्कार , बल्कि चीन के साथ किसी भी प्रकार के वाणिज्यिक एवं आर्थिक मोर्चे पर भी सम्बन्ध खत्म करने को लेकर मांग जोर पकड़ती जा रही है. इस कड़ी देहरादून से बड़ी खबर आ रही है। देहरादून की दून होटल ऑनर्स एसोसिएशन ने ऐलान किया है की देहरादून के अंदर किसी भी चीन के नागरिक को रहने के लिए कमरा नहीं दिया जाएगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया की भारत चीन सीमा पर हमारे सैनिकों को धोखे से शहीद करने वाले चीनियों का हम खुलकर विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि दून होटल ओनर्स एसोसिएशन का कोई भी सदस्य किसी भी चीनी नागरिक को अपने होटल में कोई भी कमरा नहीं उपलब्ध कराएगा। इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों से भी अपील की है कि चीन द्वारा उत्पादित सभी सामानों का खुलकर बहिष्कार किया जाना चाहिए ताकि भारत की ताकत का अंदाजा चीन को हो सके. हर भारतीय के दिल में यह घर कर जाना चाहिए कि हम अपने दुश्मनों के सामानों का वहिष्कार कर देश हित में अपना सहयोग देंगे।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page