बड़ी खबर – 28 मार्च से बिना मास्क घूमने पर पुलिस काटेगी चालान
न्यूज़ डेस्क, हरिद्वार (nainilive.com) – राज्य में कोरोना वायरस के मामले दोबारा बढ़ने लगे हैं। पिछले तीन दिन में 550 से अधिक केस सामने आ चुके हैं। हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है और देशभर से लोग वहां पहुंच रहे हैं। ऐसे में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा पहले से ज्यादा बढ़ गया है। मेला प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और अब कार्यवाही मोड पर उतर आया है।
पुलिस 28 मार्च से उन लोगों के चालान काटेगी जो मास्क नहीं पहन रहे हैं। कुंभ मेला पुलिस ने 28 मार्च के बाद मेला क्षेत्र में मास्क बांटने की भी तैयारी कर ली है। लगभग 10 लाख के करीब मास्क इस समय मेला पुलिस ने खरीद हैं। जबकि इतने ही और खरीदने की तैयारी की जा रही है। मास्क बांटने के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि कोरोना के दोबारा से बढ़ रहे मामलों को लेकर अब यह निर्णय लिया गया है। 28 मार्च के बाद किसी भी तरह की लापरवाही कुंभ मेला क्षेत्र में नहीं बरती जाएगी।
यह भी पढ़ें : उतराखंड की मूल अवधारणा को सार्थक करने का आ गया है समय – संतोष कबड़वाल
यह भी पढ़ें : नैनीताल : सभासद राहुल पुजारी की एक और अच्छी पहल
यह भी पढ़ें – अपने ही घर के ताले खुलवाने के लिए लेनी पड़ी पुलिस की मदद
यह भी पढ़ें- साईबर अपराध से पीडित व्यक्ति को वापस करायी गयी 49910 रूपये की धनराशि
इसके अलावा पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कुंभ में अखाड़ों के स्नान के दौरान पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कुंभ में ड्यूटी के लिए सेक्टर और जोन ऑफिसर की नियुक्ति की जाए। सभी अधिकारी मेला शुरू होने पर अपने-अपने क्षेत्रों का पैदल भ्रमण कर जानकारी एकत्र कर अधीनस्थों को ब्रीफ करें। उन्होंने कहा कि सभी कि आठ अप्रैल को ब्रीफिंग की जाएगी। इसमें सभी के पास अपने क्षेत्र की जानकारी होने चाहिए ताकि आगे का प्लान बनाया जा सके। यातायात को सुचारु बनाने के लिए बाहरी राज्यों और जनपदों से आने वाले छोटे-बड़े वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश उन्होंने दिए हैं।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.