भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य ने भवाली में दिखाया दम

Share this! (ख़बर साझा करें)

नगर में घर घर प्रचार साथ किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

भवाली ( nainilive.com )- भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य ने शुक्रवार को भवाली पहुच चुनावी कार्यालय उद्घाटन के साथ साथ बाजार वाल्मीकि बस्ती सहित लोगो के दरवाजे दरवाजे पहुच प्रचार किया। वही भीमताल रोड स्थित चुनावी कार्यालय के उद्घाटन अवसर सरिता ने कहा प्रचार के दौरान उन्हें व्यापक जन समर्थन देखने को मिल रहा है। कहा कि उनकी शिक्षा भवाली से ही हुई है जिस वजह से उनका बचपन का अधिकांश समय यही बिता है। कहा कि स्कूली शिक्षा के दौरान ही उनकी कई अच्छी यादे शहर से जुड़ी है जो उनके लिये अनमोल है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

कहा कि आज उन्हें स्थानीय लोगो का भरपूर प्यार मिल रहा है जिसके लिये वह लोगो को आभार व्यक्त करती है मौके पर दो दर्जन से ज्यादा युवाओं व महिलाओ ने भाजपा की सदयस्ता भी दिलवाई इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट विधानसभा प्रभारी देवेंद्र ढेला सह प्रभारी भावना मेहरा अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रकाश आर्य मोहन बिष्ट न पूर्व पालिकाध्यक्ष नींमा बिष्ट हरीश भट्ट पुष्कर जोशी शांति मेहरा जीवन्ति भट्ट उमा पढालनी प्रगति जैन वर्षा आर्य चित्रा पांडेय रति सिंघल जुगल मठपाल नंद किशोर पांडेय आशु चंदोला रीना मेहरा भगवती सुयाल सुनील कुमार नरेश पांडेय हिमांशु बिष्ट त्रिवेंद्र साह आयुष कुमार अंकुश भारद्वाज धीरेंद्र रावत दान सिंह पंकज भाकुनी कबीर साह अमान मालिक बालम चंद्र राहुल चंद्र आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page