भाजपा नैनीताल जिला संयोजक पंकज राठौर ने कोरोना से बचने को बांटे स्वनिर्मित मास्क

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- जनपद नैनीताल मै धूप छावं बारिश और कोहरे की परवाह किए बगैर नैनीताल के भाजपा जिला संयोजक पंकज वैश्विक महामारी कोरोना  एवं लॉक डाउन के चलते अपनी रफ्तार कम नही की,  कोरोना युद्ध मै लगातार जनता को सोशल डिस्टेंसिगं का पाठ पढाया और जरुरत मंदो की मदद करते व स्वनिर्मित मास्क बाँटे। इसी बीच आज राठौर शहर के बिजली पावर हाउस पहुचे और बिजली कर्मचारियों को कोविड 19 का कर्मवीर योद्धा कहते हुए सम्बोधित किया और कहा कि आप बिजली आपूर्ति कर अपनी सेवा दे रहे है। साथ ही सभी लोगो को मास्क भेट कर धन्यवाद कहा।

इसके उपरांत  राठौर कई मीडिया के दफ्तर पहुंचे जहा उन्होने सभी पत्रकार बंधुओ का आभार व्यक्त कर देश का चौथा स्तभं कहा और  उन्हें मास्क दिये।

यह भी पढ़ें 👉  लॉगव्यू पब्लिक स्कूल में हुआ पी0बी0 पाण्डे ऑरेटर ऑफ द ईयर 2024 समारोह का आयोजन

इसके बाद वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदेश कार्यकारणी सदस्य गोपाल रावत  को भी सैकड़ो मास्क जरूरत मंद लोगो देने के लिए भेंट किये।

राठौर ने कहा की सेवा निस्वार्थभाव से की जानी चाहिये प्रत्येक नागरिक को इस मुश्किल समय मै जागरुक होना चाहिये। उन्होने बताया की कुछ मास्क युवा व्यापारी (गंगा स्टोर) काना साह  के सौजन्य से बनाये गये थे। जो उन्हे सौपे गये और उनके द्वारा जरुरत मंदो को दिये गये है.

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में शुरू हुआ छात्राओं के लिए सेल्फ डिफ़ेन्स कैम्प
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page