भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया राहुल पर पलटवार: राहुल गिरा रहे सेना का मनोबल, क्या ये एमओयू का असर है?

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नई दिल्ली ( nainilive.com )- कांग्रेस (congress) पार्टी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा चीन के साथ जारी सीमा विवाद में आरोप -प्रत्यारोप के बीच भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राहुल गांधी के आरोपों पर तगड़ा पलटवार किया है. कांग्रेस पार्टी की ओर से लगातार मोदी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने चीन के सामने हाथ खड़े कर दिए. इस पर पलटवार करते हुये भारतीय जनता पार्टी भी आक्रामक है, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी को घेरा और चीनी पार्टी के साथ कनेक्शन सामने रखा.

जेपी नड्डा ने मंगलवार को अपने ट्वीट में लिखा कि सबसे पहले कांग्रेस पार्टी ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ एमओयू साइन किया. फिर कांग्रेस ने चीन के सामने जमीन सरेंडर कर दी. और जब डोकलाम हुआ तो राहुल गांधी चीनी दूतावास में मुलाकात के लिए गए और अब जब तनाव है तो राहुल गांधी देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी सेना का मनोबल गिरा रहे हैं, क्या ये एमओयू का असर है?

यहाँ यह बात गौर करने की है कि 2008 में बीजिंग ओलंपिक के दौरान जब यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी चीन गए थे, तब कांग्रेस पार्टी और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के बीच समझौता हुआ था. ये समझौता शी जिनपिंग की मौजूदगी में ही हुआ था.

भाजपा लगातार इसी को आधार बनाकर कांग्रेस को घेर रही है. इससे पहले सोमवार को जेपी नड्डा ने मनमोहन सिंह पर पलटवार किया था और आरोप लगाया था कि यूपीए के कार्यकाल में चीन ने कई बार भारतीय सीमा में घुसपैठ की, लेकिन तब की सरकार ने कुछ नहीं किया था.

गलवान घाटी में 15 जून को भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई, जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए. इसी घटना के बाद से देश में गुस्सा है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान के बाद राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि चीनी सेना हमारी जमीन में घुस गई है और सरकार सो रही है.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page