ब्रेकिंग : अनुशासनहीनता एवम पार्टी विरोधी बयानबाजी को लेकर कांग्रेस नेता हेम आर्य को पार्टी ने जारी किया नोटिस
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com ) – चुनाव नजदीक आते आते चुनावी पारा भी चढ़ने लगा है । एक तरफ जहां संभावित प्रत्याशियों के मध्य टिकट वितरण को लेकर चिंता और कवायद बढ़ी है , वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक बयानबाजी और छींटाकशी भी तेज हो गयी हैं। नैनीताल विधानसभा में बीते 2 महीनों के दौरान बदले घटनाक्रम से भी यहीं संकेत मिलते हैं , जहां दल बदल कर पुनः कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य एवम पूर्व नैनीताल विधायक संजीव आर्य के कांग्रेस में शामिल होते ही टिकट की दावेदारी कर रहे कांग्रेस नेता हेम आर्य एवम सरिता आर्य ने विरोध करना शुरू कर दिया । इन्ही सबके बीच कांग्रेस नेता हेम आर्य ने लगातार टिकट न मिलने की स्तिथि में अन्य दलों के संपर्क और उनसे टिकट लेकर चुनाव लड़ने की बात तक कह डाली ।
कांग्रेस पार्टी ने चुनाव पूर्व इस तरह की बयानबाजी को अनुशासनहीनता एवम पार्टी के विरुद्ध गतिविधि मानते हुए कांग्रेस नेता हेम आर्य को नोटिस जारी किया है ।
पार्टी जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल के द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि विगत एक माह में आपके द्वारा समय-समय पर कांग्रेस
संगठन विरोधी बयान समाचार पत्रों व सोशल मीडिया के माध्यम से दिये जा रहे हैं तथा नैनीताल विधानसभा से टिकट नहीं मिलने की दशा में अन्य राजनैतिक पार्टियों से चुनाव लड़ने संबंधी बयान समय-समय पर आते रहे है। जिससे कांग्रेस संगठन में आपसी सामंजस्य खराब हो रहा है।
आपको पार्टी फोरम में व्यक्तिगत रूप में अपनी बात को रखने का अधिकार निहित है । सार्वजनिक रूप में बयान देकर आप पार्टी संगठन के अनुशासन को छिन्न- भिन्न करने का प्रयास कर रहे है। पूर्व में मेरे द्वारा आपको समय-समय पर इस तरह के पार्टी बयानों पर रोक लगाने हेतु मौखिक रूप से समझाया गया था. इसे बावजूद भी आपके द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर बयानबाजी की जा रही है। आपके द्वारा विगत एक माह मे पार्टी विरोधी बयान बाजी की विस्तृत रिपोर्ट माननीय अध्यक्ष, उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी को समय-समय पर भेजी जा रही है ।
अतः आपको उक्त क्रम में अंतिम नोटिस देते हुए यह निवेदन करना है कि आप पार्टी एवम पार्टी के अन्य दावेदारों के खिलाफ बयान बाजी पर पूर्णतः रोक लगायें अन्यथा आपके खिलाफ पार्टी संविधान के अनुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करने को बाध्य होना पडेगा।
अब देखना यह है कि नोटिस प्राप्त होने के बाद हेम आर्य के सुर बदलते हैं या फिर वह अपने राजनैतिक भविष्य को लेकर कोई नया मंथन करते हैं , लेकिन कांग्रेस पार्टी ने नोटिस जारी कर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है की पार्टी अनुशासन को लेकर सख्त रवैया अपना रही है ।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.