ब्रेकिंग : दिल्ली से घर से भागी नाबालिग नैनीताल में चीता मोबाइल पुलिस की सतर्कता से बरामद

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- दिल्ली से बीते 15 दिन पहले घर से भागी नाबालिग 16 वर्षीया बालिका चीता मोबाइल पुलिस की तत्परता से बरामद हुई है. जानकारी अनुसार , तल्लीताल बस अड्डे के समीप आज सवेरे नैनीताल पुलिस की चीता मोबाइल टीम के हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा ड्यूटी पर थे , तभी अकेली घूमती इस बालिका पर इनकी नजर पड़ी , जो होटल आदि के बारे में पूछ रही थी. शक होने पर पुलिस द्वारा पूछताछ की गयी, तो बालिका सही उत्तर नहीं दे पायी। पूछताछ में बालिका के १५ दिन पहले घर से भागे होने सामने आयी. चीता मोबाइल द्वारा तुरंत मामले की सूचना पुलिस के उच्चाधिकारियों सहित उप जिलाधिकारी नैनीताल को दी गयी.

उपजिलाधिकारी के आदेश पर चाइल्ड हेल्प लाइन संस्था विमर्श को इस बालिका के बारे में सूचना दी गयी। एस.डी.एम के आदेशों पर संस्था द्वारा बालिका का मेडिकल कराया गया एवं उसको सूखाताल स्थित क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया है. नैनीताल पुलिस द्वारा बालिका द्वारा दिए गए नम्बरों में संपर्क करने पर बालिका की पिता ने बताया की बालिका को बहला फुसलाकर कोई व्यक्ति भगा ले गया था , जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दिल्ली के सीमापुरी थाने में दर्ज है. बालिका के परिजनों को बालिका के बरामदगी की सूचना दे दी गयी है.

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा जिले के सल्ट में बड़ा दुखद बस हादसा , कई लोगों की मौत
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page