ब्रेकिंग – अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा ट्रक , चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क (nainilive.com) – उत्तराखंड के देहरादून जनपद अंतर्गत विकासनगर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां बाढ़ वाला जूडो लोहारी मोटर मार्ग पर लोहारी डैम के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने शव को बमुश्किल खाई से बाहर निकालकर पुलिस के सुपुर्द किया। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक नमकीन की सप्लाई के लिए उत्तरकाशी गया था और लौटते समय वाहन हादसे का शिकार हो गया।

घटनाक्रम के मुताबिक आज थाना कालसी द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि एक ट्रक 200 मीटर खाई में गिर गया है जिसके बाद टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर देखा गया कि वाहन मुख्य मार्ग से लगभग 200 मीटर नीचे खाई में गिरा हुआ है। SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये तत्काल रोप के माध्यम से खाई में गिरे वाहन तक पहुँच बनायी, उक्त वाहन में एक ही व्यक्ति सवार था जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। SDRF टीम द्वारा घनघोर अंधेरे व अत्यधिक विषम परिस्थितियों के बीच कड़ी मशक्कत करते हुए वैकल्पिक मार्ग से होते हुये शव को खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनावों को लेकर आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी, नैनीताल सीट एससी आरक्षित

एसडीआरएफ के अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर ने बताया कि वाहन नमकीन की सप्लाई के लिए उत्तरकाशी गया था वापसी के दौरान जूडो लोहारी डैम के पास वाहन अनियंत्रित होकर अचानक गहरी खाई में गिर गया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और एसडीआरएफ टीम को दी हादसे में ट्रक चालक बहादुर (42) पुत्र तेग बहादुर निवासी ज्वालापुर हरिद्वार की मौके पर ही मौत हो गई फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page