कुमाऊँ विवि कर्मचारी से अभद्रता को लेकर छात्र नेताओं के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा, नैनीताल ( nainilive.com )- बीते 8 जुलाई को दीक्षांत समारोह के बिलों को लेकर छात्र नेताओं द्वारा विवि कर्मचारी से अभद्रता करने के मामले में कुलसचिव की तहरीर के बाद मंगलवार को मल्लीताल द्वारा पूर्व अध्यक्ष पंकज बिष्ट, विकास जोशी व एक अन्य खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

बता दे कि सात मार्च को आयोजित हुए कुमाऊँ विवि के दीक्षा समारोह के आयोजन और बिलों के भुगतान को लेकर बीते दिनों छात्रनेताओं ने विवि कर्मचारी से अभद्रता कर दी थी। जिसके बाद विवि कर्मचारियों ने मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर कार्यबहिष्कार कर दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  सभी ब्लॉक से अलग पहचान बना रहा है भीमताल का ब्लॉक– डॉo हरीश सिंह बिष्ट

कर्मचारियों की मांग पर कुलसचिव केआर भट्ट की ओर से तहरीर देकर कहा गया था कि आठ जुलाई को विवि कर्मचारी दीपक बिष्ट ड्यूटी के बाद जब घर को जा रहे थे। तब केंद्रीय पुस्तकालय के समीप पंकज भट्ट, विकास जोशी और एक अन्य युवक द्वारा रुके हुए बिलो के भुगतान को लेकर अभद्रता की गई व जान से मारने की धमकी दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा जिले के सल्ट में बड़ा दुखद बस हादसा , कई लोगों की मौत

जिसके बाद पंकज भट्ट और विकास जोशी द्वारा क्रॉस तहरीर देते हुए आरोप लगाए थे कि बिलो के भुगतान को लेकर विवि कर्मचारी दीपक बिष्ट द्वारा उनसे रिश्वत मांगी गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल की मुक्केबाज दीपाली थापा के एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर नैनीताल में विभिन्न संगठनों द्वारा किया सम्मान समारोह का आयोजन

मल्लीताल कोतवाली एसएसआई यूनुस खान ने बताया कि मामले में पंकज भट्ट, विकास जोशी और एक अन्य युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच एसआई नरेंद्र सिंह को सौपी गयी है।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page