सीबीएसई बोर्ड के 12वीं की परीक्षा में नैनीताल के प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्र-छात्राएं

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- सोमवार को सीबीएसई के बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें की सरोवर नगरी नैनीताल के विभिन्न स्कूलों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओ ने अपने-अपने स्कूलों के साथ-साथ अपने अभिभावकों व नगर का नाम रोशन किया है।

प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले छात्र-छात्राएं

बिरला विद्या मंदिर के स्वयम पांडे ने सर्वश्रेष्ठ 98.8 फीसदी अंक प्राप्त कर पहला ज‌बकि सेंट जवियर स्कूल की शांभवी जोशी ने 98 फीसदी अंक हासिल कर दूसरा स्थाहासिल किया है।

यह भी पढ़ें 👉  जंगल में आग लगाने वाले अपराधियों के विरुद्ध होगा वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज - वन संरक्षक डा0 विनय भार्गव

बिरला विद्या मंदिर के वाणित्य वर्ग के स्वयम पांडे ने 98.8 फीसदी, रघविंदर 97.6 फीसदी, केशव केजरीवाल 97 फीसदी, अर्चित 96.4 फीसदी, राघव बंसल 94.6 फीसदी तथा विज्ञान वर्ग में पंखूड़ी सक्सेना 96.6 फीसदी, अमन गुप्ता 95.8 फीसदी, अनुज 95.8 फीसदी, आदित्य पांडे 95.6 फीसदी, यश मिश्रा 95.6 फीसदी, प्रत्यूश 95.4 फीसदी, अक्षत 94.6 फीसदी अंक हासिल किए है।

पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती बिहार के विज्ञान वर्ग में भास्कर पंत 97 फीसदी, शायोन विस्तास 95.8 फीसदी, सक्षम टम्टा 95.2 फीसदी, उत्कर्ष गंगवार 94.6 फीसदी, उज्जवल राना 93.6 फीसदी तथा वाणिज्य वर्ग में रितिक सोनी 96 फीसदी, यश गोयल 95.4 फीसदी, रवि परिहार 95 फीसदी, प्रियांशु तिवारी 94.4 फीसदी, हर्षित राज 93 फीसदी अंक प्राप्त किए है।

यह भी पढ़ें 👉  महिला असुरक्षा पर भड़की कांग्रेस जिला महिला अध्यक्ष, कड़ी कार्यवाही की मांग

अम्तुल्स पब्लिक स्कूल के वाणिज्य वर्ग में आयुष्मान नगरकोटी 84 फीसदी, शिवम टम्टा 82 फीसदी, जीशात अली 81 फीसदी तथा विज्ञान वर्ग में मुकेश जोशी 96 फीसदी, तनुज मेहरा 95.4 फीसदी, देवेश वर्मा 93 फीसदी अंक हासिल किए है।

यह भी पढ़ें 👉  रकसिया, कलसिया और देवखडी नाले और नंधौर नदी के आपदा संभावित क्षेत्रों के संबंध में डीएम वंदना सिंह ने ली फॉलो अप बैठक

एमएल साह बाल विद्या मंदिर के विज्ञान वर्ग में ईशा सेक्सेना ने 97.6 फीसदी, दित्पी दानू 97.6 फीसदी, हर्षिता साह 97.4 फीसदी, गरिमा जोशी 97.2 फीसदी तथा वाणिज्य वर्ग में आस्था सिंह 94.4 फीसदी, तानिया बिष्ट 93.2 व किरनजोत कौर 93 फीसदी अंक हासिल किए है। वहीं सेंट जेवियर स्कूल की शांभवी जोशी ने 98 फीसदी, देवेंद्र नेगी 92 फीसदी, आदिबा आसिफ व गौरव त्रिपाठी ने 89 फीसदी अंक हासिल किए।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page