सीडीओ ने किया दैवीय आपदा ग्रस्त तल्ला रामगढ़ का स्थलीय निरीक्षण

Share this! (ख़बर साझा करें)

भीमताल/नैनीताल (nainilive.com )- गत दिनों भारी वर्षा के दौरान रामगढ तल्ला, बोहराकोट,तल्ला बाजार तोक में नाले के उफान आने से दुकानों एवं घरों मे मलुवा घुस गया था व घरों की दिवारों मे दरारें आ गई थी व तल्ला रामगढ सडक बह गई थी। जिसका गुरूवार को प्रातः मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होने अधिशासी अभियंता प्रान्तीय खण्ड लोनिवि को निर्देश दिये कि तुरन्त नाले का जेसीबी द्वारा भरान कर यातायात सुचारू करें साथ ही उन्होने पेयजल लाइन मरम्मत कर सुचारू व्यवस्था कराने के निर्देश मौके पर दिये।


आपदा दौरान क्षेत्र मे विद्युत व्यवस्था भी ध्वस्त हो गई थी जिसे विद्युत विभाग द्वारा बुधवार की सांय क्षेत्रवासियों के सहयोग से विद्युत व्यवस्था सुचारू कर दी गई है। उन्होने कहा कि क्षेत्र मे आपदा से कोई जनहानि नही हुई। उन्होने घरों का निरीक्षण किया पाया कि अधिकांश घरों की दीवारें क्षतिग्रस्त हुई है। डा0 तिवारी ने क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी व पटवारी आदि को क्षति का आंकलन कर शीघ्र प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ताकि आपदा दौरान हुये नुकसान का आपदा से ग्रस्त लोगों को तुरन्त सहायता राशि उपलब्ध कराई जा सके। उन्होने अधिशासी अभियंता लोनिवि को निर्देश दिये कि रामगढ से नथुवाखान सडक पर मलुवा आने व क्षतिग्रस्त होने से यातायात बाधित है, वहा जेसीबी लगाकर तुरन्त यातायात सुचारू करें।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page