मीडिया प्रबन्धन एंव प्रमाणिकरण सम्बंधित गतिविधियों के सञ्चालन का जिम्मा सीडीओ डॉ संदीप तिवारी

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com ) – विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष, शातिंपूर्वक एंव सफल संचालन हेतु एमबी डिग्री कालेज हल्द्वानी कक्ष न. 5 में मीडिया प्रमाणन एंव अनुवींक्षण समिति प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है जहां पर मीडिया प्रबन्धन एंव प्रमाणिकरण सम्बन्धित गतिविधियां 24 घण्टे चलाई जा रही है इस समिति के लिए मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।


मीडिया प्रमाणन एंव अनुवीक्षण समिति एमसीएमसी के माध्यम से सभी राजनेतिक दलों के प्रत्याशी एंव उनके अभिकर्ताओं को अपने प्रचार के लिए विभिन्न प्रकार के पम्म्फलेट, बैनर, एंव होर्डिग्स के अलावा आम जनमानस के लिए जारी किये जाने मेनफेस्टोे के प्रमाणिकरण की अनुमति दी जायेगी। अनुमति प्राप्त करने हेतु सभी प्रत्याशी एंव उनके अभिकर्ताओं को अपने अभिलेख समिति के समक्ष प्रस्तुत करने होगे तथा समिति से अनुमति मिलने के बाद इस के प्रकार प्रचार साहिंत का वितरण किया जा सकेगा। जिसके प्रकाशन में मुद्रक, प्रकाशक का नाम,पता एंव प्रतियों की संख्या का उल्लेख किया जाना आवश्यक है एमसीएमसी द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रचार माध्यमों जिनमे मुख्य रूप से प्रिट, इलेक्ट्रानिक, सोशल मीडिया, फेस बुक, टियूटर, इंस्ट्राग्राम के अलावा बल्क एसएमएस पर पैनी नजर रखने के लिए मोबाईल न. 8869083009 एंव 9389598270 जारी किये गये है। जिनके माध्यम से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विभिन्न राजनैतिक दलों एंव अभिकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया पर किये जा रहे प्रचार का रिकार्ड रखा जायेगा तथा उससे सम्बन्धित व्यय का विवरण डीएवीपी एंव डीआईपीआर द्वारा जारी दरों के आधार पर सम्बन्धित प्रत्याशी के खाते में सम्मिलित कर नोडल अधिकारी लेखा को प्रस्तुत किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी


एमबी डिग्री कालेज हल्द्वानी में स्थापित मीडिया प्रमाणन एंव अनुवीक्षण समिति एमसीएमसी का कार्य विधिवत रूप से संचालित किया जा रहा है जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों एंव कर्मचारियों की सेवाऐं ली जा रही है। जिसका निरीक्षण जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा किया गया एंव कार्यरत सभी अधिकारियों एंव कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये साथ ही कहा कि एमसीएमसी का कार्य विशेष महत्वपूर्ण है जिसके लिए सभी कार्मिको का आपसी समन्वय होना बहुत जरूरी है तांकि प्रिटं एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  अधिवक्ता गायत्री ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page