डेढ़ साल से घर से लापता को चीता पुलिस ने ढूंढ कर परिवार से मिलाया

डेढ़ साल से घर से लापता को चीता पुलिस ने ढूंढ कर परिवार से मिलाया

डेढ़ साल से घर से लापता को चीता पुलिस ने ढूंढ कर परिवार से मिलाया

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com ) – पारिवारिक कलह और अनबन के कारण घर से लगभग डेढ़ साल से लापता व्यक्ति को आज चीता मोबाइल पुलिस ने खोज कर परिवार से मिला दिया। ताजा वाकये के अनुसार हल्द्वानी के गौलापार निवासी युवक जीतेन्द्र कुमार पुत्र श्री राम अवतार निवासी गौलापार बीते साल 19 फरवरी, 2019 से घर पर पारिवारिक कलह और अनबन के कारण गायब हो गए थे। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 19 फरवरी को थाना काठगोदाम में दर्ज करा दी गयी थी। जीतेन्द्र के घर पर पिता , बीवी सहित 1 लड़का एवं 2 लड़की सहित 3 भाई हैं.

यह भी देखें : माँ नंदा सुनंदा देवी महोत्सव हुआ शुरू , देखें लाइव प्रसारण इस लिंक पर

यह भी पढ़ें 👉  डॉ. मनीष नाजा ने संभाला एरीज के निदेशक का पदभार

आज सवेरे जीतेन्द्र के भाई उनको ढूंढते हुए नैनीताल पहुंचे। पुलिस से संपर्क करने पर चीता मोबाइल के हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा ने जानकारी एवं फोटो के आधार पर व्यक्ति को मल्लीताल से ढूंढ निकाला। उक्त व्यक्ति जीतेन्द्र कुमार यहाँ नैनीताल में बीते डेढ़ साल से मल्लीताल स्तिथ मैक्स मोड चैनल में केबल जोड़ने का काम कर रहा था। सवेरे भी वह काम पर जा रहा था , जहाँ फोटो के आधार पर चीता मोबाइल ने उसकी पहचान जीतेन्द्र कुमार के रूप में कर उसको उसके परिवार से मिला दिया। पूछताछ में जीतेन्द्र ने परिवार से अनबन और कलह को घर छोड़ने का कारण बताया। जीतेन्द्र का गौला पार में अपना स्वयं का घर एवं कृषि भूमि इत्यादि है, और पिता की खेड़ा में दूकान है. तल्लीताल चेक पोस्ट में परिवार जनो की मौजूदगी में उनको समझाबुझा कर घर भेज दिया गया। आज फिर एक बार चीता मोबाइल पुलिस देवदूत बनकर परिवार की मदद को सामने आयी.

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्व विद्यालय के पूर्व छात्रा प्रो प्रीती सक्सेना हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला की कुलपति नियुक्त
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page