मुख्यमंत्री ने किया नैनीताल में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का निरीक्षण
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com ) – सोमवार की देर सांय सरोवर नगरी पहुॅचे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार की सुबह जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा फ्लेट मैदान में आयोजित वैक्सीनेशन शिविर का मौका मुआयना किया। उनके साथ जनपद के प्रभारी एवं कृषि मंत्री श्री सुबोध उनियाल, सांसद श्री अजय भट्ट, विधायक श्री संजीव आर्य एवं जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने फ्लैट्स मैदान में 18 वर्ष से 45 वर्ष की आयु वर्ग के टीकाकरण कैम्प में जाकर निरीक्षण किया तथा प्रशासन स्तर पर वैक्सीनेशन तथा कोविड-19 संक्रमण को रोके जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गब्र्याल से जानकारियाॅ ली। वैक्सीनेशन केन्द्रों पर काफी संख्या में युवा वर्ग के लोग टीकाकरण कार्य के लिए सुबह से ही पंक्तिबद्ध हो गये थे। मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान टीकाकरण कार्य गतिमान था।
टीकाकरण स्थल पर उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए निःशुल्क वैक्सीनेशन सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। सभी लोग वैक्सीनेशन जरूर करायें। सरकार जन स्वास्थ्य, टीकाकरण एवं कोविड संक्रमण को रोकने के लिए तत्पर एवं सजग है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। वैक्सीनेशन पर होने वाला व्यय सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य है कि प्रदेश का हर नागरिक स्वस्थ एवं सुरक्षित हो, इस दिशा में हम निरन्तर दिन-रात कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के दौर में कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है कि हम अनिवार्य रूप से मास्क लगाये, मास्क लगाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। मास्क इस तरीके से लगायें कि हमारी नाक भी उससे पूर्णतः ढकी रही। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए समय-समय पर साबुन से हाथों को भली भाॅति धोते रहे तथा सामाजिक दूरी को भी अपने जीवन का मूल मंत्र बनायें।
यह भी पढ़ें : कोरोना की दूसरी लहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जुटा जरूरतमंदों की मदद को
यह भी पढ़ें : दुखद समाचार : नैनीताल डीएसबी परिसर के पुस्तकालयाध्यक्ष सुचेतन साह का कोरोना से निधन
देश के प्रधानमंत्री भी समय-समय पर वार्ता कर राज्य की जनता व स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेते हैं। प्रधानमंत्री के दिशा-निर्देश पर भारत सरकार द्वारा प्रदेश को पूरी सहायता एवं सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार हर समय जनता के साथ है। मुख्यमंत्री ने बताया कि दूसरे चरण में 18 से 45 वर्ष तक की आयुवर्ग के राज्य के पचास लाख से अधिक जनसंख्या को मुफ्त वैक्सीनेशन लगाने का निर्णय लिया गया है, जिसकी शुरूआत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में पीएचसी, सीएचसी से लेकर न्याय पंचायत स्तर तक जायेंगे और इतना ही नहीं जो वयोवृद्ध बुजुर्ग होंगे उनको भी प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनशेन लगायी जायेगी।
निरीक्षण के दौरान महानिरीक्षक कुमाऊॅ अजय रौतेला, जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी, संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन,नगर अध्यक्ष भाजपा आनन्द बिष्ट, उपाध्यक्ष भूपेन्द सिंह बिष्ट, सभासद मनोज जोशी, अरविन्द पडियार, गोपाल रावत, जीवनी भट्ट, दीपिका बिनवाल, आरती बिष्ट, विवेक साह, नीरज जोशी, विश्वकेतु वैद्य, राहुल पुजारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.टीके टम्टा, डाॅ.केएस धामी, डाॅ.शिवांशु खर्कवाल, अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : नैनीताल में आज कोरोना के रिकॉर्ड 76 मामले आये सामने
यह भी पढ़ें : डीएसए मैदान में लग रही सब्जी मंडी में उड़ रही कोविड नियमों की धज्जियाँ
यह भी पढ़ें : कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तराखंड में एक हफ्ते के सख्त कोविड कर्फ्यू का निर्णय
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.