मुख्यमंत्री से मुलाकात कर भगत ने ओखलकांडा में सुरंग को देवलीधार से जोड़ने की करी माँग
भगत के प्रयासों से मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल हुआ सुरंग को देवलीधार से जोड़ने का कार्य
न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- पिछले हफ्ते कैबिनेट मंत्री श्री बंशीधर भगत भीमताल विधानसभा के ओखलकांडा ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण करने पहुँचे थे। जहाँ उन्हें समस्त जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियों ने अवगत करवाया था कि पोखरी से देवलीधार सुरंग मार्ग का कई वर्षों पूर्व निर्माण हो चुका है, परन्तु देवलीधार से सुरंग के बीच लगभग 3 किलोमोटर का मार्ग छूट गया है। जिसके कारण क्षेत्रवासियों को 70 कि.मी का अधिक सफर करना पड़ता है।श्री भगत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उक्त मार्ग के निर्माण हेतु अवगत करवाया और जल्द से जल्द इस मार्ग को पूर्ण करने हेतु निवेदन किया। जिस पर मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त मार्ग को मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल करने का लिखित निर्देश सचिव, मुख्यमंत्री घोषणा को दिए।
जिस पर खुशी जाहिर करते हुए मंडल अध्यक्ष नंदन नगदली, मंडी समिति अध्यक्ष मनोज शाह, मंडल महामंत्री इंद्र कुमार, आलम नगदली एवं समस्त स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियों ने भगत जी का आभार व्यक्त किया।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.