सीएम धामी ने राज्य सम्पति विभाग के प्रस्तुतीकरण पर जताई नाराज़गी, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता खराब होने पर संबधितों पर सख्त कार्रवाई के दिए आदेश

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , देहरादून ( nainilive.com )- मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय में राज्य सम्पति विभाग की बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी कार्य किये जा रहे हैं, उन्हें सुनियोजित तरीके से गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में किया जाए, ताकि कम खर्चे में अधिक आउटपुट मिल सके। मुख्यमंत्री ने राज्य सम्पति विभाग के प्रस्तुतीकरण पर नाराज़गी जताते हुए निर्देश दिये कि प्रस्तुतीकरण सूक्ष्म व स्पष्ट हो। निर्माण कार्यों कि गुणवत्ता खराब होने पर संबधितों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Ad

उन्होंने एकीकृत पैटर्न पर कार्य करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में राज्य स्थापना की रजत जयन्ती के समय प्रदेश को देश के सर्वश्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए सभी विभागों को काम में तेजी के साथ ही आपसी समन्वय से कार्य करना होगा। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम्, श्री विनोद कुमार सुमन, अपर सचिव श्री प्रताप शाह एवं राज्य संपति विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण
हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक
हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page