सीएम धामी ने किया 15-16वीं उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं तकनीकी कांग्रेस का शुभारंभ

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , देहरादून ( nainilive.com )- मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ग्राफ़िक एरा में आयोजित 15-16वीं उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं तकनीकी कांग्रेस ( Science Congress ) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं तकनीक कांग्रेस एवं उत्तराखण्ड के बहुमूल्य उत्पादों पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि हम सब का प्रयास होना चाहिए कि इस तरह के मंथन कार्यक्रम सिर्फ आयोजन तक सीमित न रहें। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इस कार्यक्रम से IT के क्षेत्र में प्रदेश के आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त होगा।

Ad


मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बीते 8 सालों में भारत ने विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में नए कीर्तिमान हासिल किए हैं। मोदी जी द्वारा देश में नई शिक्षा नीति लागू की गई है, जो कि हर पहलू को केंद्रित कर बनाई गई है।

हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक
हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक


उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से हम संकल्प को शक्ति बनाकर “विकल्प रहित संकल्प” के ध्येय वाक्य के साथ आगे बढ़ें। उत्तराखण्ड को अग्रणी राज्य बनाने के लिए “विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी” के क्षेत्र से जुड़े सभी वैज्ञानिक एवं शोधार्थियों के सुझाव आमंत्रित हैं। कार्यक्रम में सचिव आईटी श्रीमती सौजन्या ने कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान UCOST के महानिदेशक डॉ. राजेंद्र डोभाल ने ग्राफिक एरा ग्रुप के चेयरमैन प्रोफ़ेसर डॉ. कमल घनशाला, विभिन्न संस्थानों से जुड़े वैज्ञानिक, शोधार्थी एवं छात्रा-छात्राएँ मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकार प्रतिनिधियों एवं समाचार पत्र के बंडलों को ले जाने वाले वाहनों पर नही होगा कोई प्रतिबंध
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page