कैंची धाम पहुचकर बाबा नीब करोरी महराज के दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त कर रवाना हुए सीएम धामी

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल (nainilive.com ) – प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का आज जनपद नैनीताल भ्रमण के दूसरे दिन (रविवार) को नैनीताल क्लब में सुबह से ही आम जनता की समस्याओं को सुना। इसके उपरांत सड़क मार्ग होते हुए भीमताल विकासखंड के क्षेत्रातर्गत भवाली मंदिर कैंची धाम मे पहुचकर बाबा नीब करोरी महराज के दर्शन करते हुए ध्यान योग पूजा अर्चना की व प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की। प्रदेश में पर्यटन शांतिपूर्ण चले इसके लिए भी श्री धामी ने कैंची धाम मंदिर में प्रार्थना की। श्री धामी ने मंदिर में आए भक्तों से वार्ता की व मंदिर के पुजारी से मंदिर परिसर में पानी शौचालय आदि की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि भक्तों को मन्दिर परिसर मे किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए आवश्यक कार्य करने की बात कहीं। इसके उपरांत सुबह 11:22 बजे हेलीपैड घोड़ाखाल से रुद्रपुर के लिए प्रस्थान किया।

Ad

इस मौके पर कैबिनेट वित्त श्री प्रेम चंद्र अग्रवाल, विधायक सरिता आर्य,जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन,एसडीएम धारी योगेश मेहरा, जिला पाधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय,ईओ नगर पालिका नैनीताल, अधिकारी,अनिल कपूर डब्लू , भावना मेहरा, पार्टी कार्यकर्ता, विभागीय अधिकारी एव भक्तो जनो की भारी जन समूह उपस्थित रहा।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital : शराब पीकर ओवरस्पीड राइडिंग में स्कूटी चालक युवक ने पर्यटक को ठोका, भागने पर खुद हुआ घायल
image description
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page