आवासीय और व्यवसायिक श्रेणी में निर्धारित अवधि के भीतर नक्शा पास किया जाए- प्रेम चंद्र अग्रवाल

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल में जिला विकास प्राधिकरण नैनीताल के उच्चाधिकारियों के साथ शहरी विकास मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बैठक की। इस दौरान प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही आवासीय व व्यवसायिक नक्शों को तय समय पर पास करने, अवैध निर्माण पर लगाम लगाने हेतु कार्रवाई सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। श्री अग्रवाल ने इस मौके पर प्राधिकरण को प्रदेश का राजस्व बढ़ाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने को भी कहा।

प्राधिकरण की गतिविधियों की विस्तार से वार्ता करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि समय पर नक्शा पास किया जाए। आवासीय और व्यवसायिक श्रेणी में निर्धारित अवधि के भीतर नक्शा पास किया जाए। कहा कि ऑनलाइन नक्शा पास कराने की प्रक्रिया को भी अमल में लाया जाए। कहा कि जिला विकास प्राधिकरण को जनता की सुविधा के लिए बनाया जाए। इसके लिए कार्य प्रणाली में बदलाव की सोच को विकसित करना होगा।

Ad

श्री अग्रवाल ने कहा कि ऐसे क्षेत्र जहां धड़ल्ले से निर्माण कार्य हो रहे हैं, उन्हें प्राधिकरण के दायरे में लाने के लिए समयक विचार कर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध निर्माण कार्यों पर चालान की कार्रवाई और सुनवाई समय पर की जाए। श्री अग्रवाल ने कहा कि अवैध निर्माण में पीड़ात्मक कार्यवाही करने से पूर्व अधिकारी व कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी सुनियोजित करें। अवैध निर्माण पर बनने से पूर्व कार्यवाही की जाए। श्री अग्रवाल ने प्राधिकरण के उच्चाधिकारियों को 15 दिन के भीतर अवैध निर्माणों की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

image description

बैठक में श्री अग्रवाल ने कहा कि जो वर्तमान में प्राधिकरण के जो भी कार्य चल रहे हैं, उन्हें गुणवत्ता के साथ तय समय पर किया जाए। इसके अलावा जिन पार्किंग की डीपीआर बन रही है, उन्हें शीघ्रता के साथ टेंडर की प्रक्रिया में लाकर निर्माण कार्य शुरू कराया जाए। साथ ही जिन पार्किंग की डीपीआर स्वीकृत हो चुकी है, उनका निर्माण कार्य एक माह के भीतर शुरू कराया जाए। बैठक में श्री अग्रवाल ने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण सरकार का राजस्व बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है। लिहाजा कार्यशैली को बेहतर बनाने के साथ ही सरकार का राजस्व बढ़ाने की दिशा में कार्य करें।

बैठक में कुमाऊं कमिश्नर व अध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण दीपक रावत, जिलाधिकारी नैनीताल व उपाध्यक्ष प्राधिकरण धीरज गर्ब्याल, सचिव प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, सहायक अभियंता प्राधिकरण सतीश चौहान, जेई कमल जोशी, कविता शाह, मनोज अधिकारी, हेम उपाध्याय, राजेश तिवाड़ी आदि शामिल रहे। 

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में इन 17 स्थानों को किया नो पार्किंग जोन घोषित
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page