सीएम के नैनीताल दौरे ने आम आदमी की दिनचर्या की अस्त व्यस्त : दुम्का

सीएम के नैनीताल दौरे ने आम आदमी की दिनचर्या की अस्त व्यस्त : दुम्का

सीएम के नैनीताल दौरे ने आम आदमी की दिनचर्या की अस्त व्यस्त : दुम्का

Share this! (ख़बर साझा करें)

आशा कार्यकर्ताओं को थाने में बंद करके उनकी आवाज़ नहीं दबाई जा सकती : देवेंद्र लाल

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- सोमवार को नैनीताल में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का दौरा था, जिसमें आम जनता प्रोटोकॉल की शिकार होती नज़र आयी, कई घंटो तक लोग जाम में फँसे रहे, जिसको लेकर आम आदमी पार्टी नैनीताल विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुम्का ने घोर आपत्ति जताते हुये कहा कि जनता के मुख्यमंत्री ऐसे नहीं होते जो प्रोटोकॉल के नाम पर आम जनता की दिनचर्या को ही अस्त व्यस्त कर दे, लॉक डाउन ने जनता की पहले से ही कमर तोड़ी हुई है, ऊपर से पर्यटन नगरी में वीआईपी प्रोग्राम रखकर यहाँ रोज़ की मज़दूरी करने वाले लोगों की एक दिन की दिहाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया है।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली: प्रकाश आर्य का आरोप: "मेरे साथ हुआ भितरघात"

फिर चाहे वो रिक्शा वाला हो, नाव वाला हो या होटल वाला या पर्यटन से किसी भी रुप में जुडा छोटा सा व्यक्ति सी एम साहब तो आकर चले गये लेकिन क्या वो उन लोगों के घर में आज का चूल्हा कैसे जलेगा ये बताकर गये।

वहीं नगर के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र लाल ने सीएम पर हमला बोलते हुये कहा कि सीएम के दौरे पर जिस तरह से आशा कार्यकर्ताओं की बात न सुनते हुये उन्हें थाने में बंद किया गया वो लोकतंत्र की हत्या है, आज इस नज़ारे ने अंग्रेजी हुकूमत की याद दिला दी जिसमें भारतीयों की आवाज़ ऐसे ही दबायी जाती थी, तो फिर हमें कैसी आज़ादी मिली जब हम आज भी अपनी बात अपने मुख्यमंत्री के सामने नहीं रख सकते, इसी पर श्री लाल ने कहा है कि उत्तराखण्ड में आम आदमी की सरकार आशा कार्यकर्ताओं की बात भी सुनेगी और जितना जल्दी सम्भव होगा सबको नियमित भी करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली: प्रकाश आर्य का आरोप: "मेरे साथ हुआ भितरघात"

वहीं नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य, बदहाल सड़कों के मुद्दे पर सीएम दौरे पर निशाना साधते हुये कहा कि मुख्यमंत्री ने नैनीताल की सरज़मीं पर आकर मूलभूत मुद्दों को दर किनार किया और हवाई बातें करके चल दिये, आज उत्तराखंड का युवा बेरोजगार है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं, अस्पतालों की हालत किसी से छिपी नहीं है, शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है, लेकिन कोई देखने वाला नहीं.

यह भी पढ़ें 👉  भवाली: प्रकाश आर्य का आरोप: "मेरे साथ हुआ भितरघात"


वहीं मीडिया प्रभारी मो. खुर्शीद हुसैन ने सीएम के कार्यक्रम स्थल तल्लीताल डाँठ को इतने बड़े आयोजन के लिये उचित न बताते हुये संवेदनशील बताया उस स्थान पर पहले से कई दरारें आयी हुई हैं, जिस लिहाज़ से कार्यक्रम स्थल कहीं और चुना जाना चाहिए था, गाँधी चौक पर इतनी भीड़ का बोझ बढ़ाना सही नहीं था.


साथ ही आम आदमी पार्टी ने ये भी कहा है कि यदि भविष्य में प्रोटोकॉल के नाम पर जनता का शोषण किया गया तो आम आदमी उसका पुरज़ोर विरोध करेगी।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page