कु.वि.वि. नैनीताल की ड्रॉपरोबॉल टीम में चयनित हुए डीएसबी परिसर के तीन खिलाड़ियों को कुलपति द्वारा खेल किट देकर किया गया सम्मानित
संतोष बोरा, नैनीताल ( nainilive.com )- डीएसबी केंपस नैनीताल के कु.वि.वि. नैनीताल की टीम में चयनित हुए दो ड्रॉप रोबॉल खिलाड़ियों को कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी द्वारा खेल किट देकर सम्मानित किया गया। जिसमें रजत नेगी व पूनम आगरी शामिल रहे। ज्ञात रहे कि वर्ष 2018-19 में ऑल इंडिया ड्रॉपरोबॉल प्रतियोगिता में पूनम आगरी ने रजत पदक व रजत नेगी चैंपियन रहे।
यह भी पढ़ें : पिता बनने के आरोप में किशोर चढ़ा फांसी पर आखिर में जीजा ही निकला जैविक पिता
इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर एन.के जोशी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि कुमाऊं विश्वविद्यालय क्रीड़ा विभाग डॉ नागेन्द्र शर्मा के दिशा निर्देशन में खिलाड़ियों के मनोबल व उत्साहवर्धन हेतु निरंतर सार्थक प्रयास कर रहा है, साथ ही ओर कहा कि ड्रॉप रोबॉल के पूर्ण स्वदेशी होने के कारण इस खेल की महत्ता और लोकप्रियता तेजी से देश के विभिन्न राज्यों में बढ़ रही है और हर उम्र के लोग इससे बहुत ही पसंद कर रहे हैं, इसका कारण है कि यह गेम बहुत ही आसान है खेलने में और साथ ही साथ बहुत ही कम संसाधनों में खेला जा सकता है।
यह भी पढ़ें : नारायण नगर में किंग कोबरा और अजगर के बीच हुवा खूनी संघर्ष, देखें वीडियो
जानकारी देते हुए कु.वि.वि क्रीड़ाधिकारी डॉ नागेंद्र शर्मा ने बताया कि फरवरी माह में कुमाऊं विश्वविद्यालय ड्रॉप रोबॉल पुरुष व महिला टीम का चयन किया गया था, व चयनित टीम एक सप्ताह का प्रशिक्षण शिविर के पश्चात मार्च दूसरे सप्ताह में सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ द्वारा आयोजित होने वाली अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए जानी थी। किंतु कोरोना महामारी के कारण उत्तराखंड सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए कु.वि.वि. की टीम को नहीं भेजा गया।
यह भी पढ़ें : नैनीताल में आज पांच लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि
तत्पश्चात ड्रॉपरोबॉल चयनित टीम के सभी खिलाड़ियों को कुमाऊं विश्वविद्यालय के द्वारा खेल किट देकर सम्मानित किया गया। एवं शेष खिलाड़ियों को जल्द ही सम्मानित किया जाएगा। ज्ञात रहे कि कुमाऊं विश्वविद्यालय क्रीड़ाधिकारी डॉ नागेंद्र शर्मा द्वारा ड्रॉप रोबॉल खेल की नियम बुक भी लिखी गई।
इस दौरान कुलसचिव खेमराज भट्ट, उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, प्रो. एल.एम जोशी, प्रो. संजय पंत, प्रो. राजीव उपाध्याय, डॉ एच.सी.एस. बिष्ट, डॉ संतोष कुमार, डॉ महेंद्र सिंह राणा, डॉ रीतेश शाह, प्रो. डी.एस. बिष्ट, प्रो. कुमुद उपाध्याय, विधान चौधरी, पदम सिंह, बिष्ट प्रकाश पांडे, जी.एस भंडारी, संजय शाह, नवीन जोशी, कैलाश जोशी, जीवन रावत, व कुमाऊं विश्वविद्यालय कर्मचारी संगठन सहित अनेकों लोगों ने बधाई दी।
यह भी पढ़ें : पत्रकार की फेसबुक आईडी का क्लोन बनाकर की 15 हजार की ठगी
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.