कर्नल साहब का जूता चोरी, अब पुलिस करेगी ढूंढ-खोज

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- यहां आम आदमी की जेब कट जाए, ठगी, जहरखुरानी का शिकार हो जाए या फिर बाइक, कार ही चोरी क्यों न हो जाए पुलिस दस नखरे दिखाने के बाद बात सुनती है। उस पर भी संशय बरकार रहता है कि पुलिस रिपोर्ट दर्ज करेगी या नहीं। लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है कि पुलिस ने एक कर्नल के जूता चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि पनचक्की चौराहा निवासी रिटायर्ड कर्नल पीसी जोशी के घर से बीती छह अगस्त को कूड़ा बीनने वाले जूते चोरी कर ले गए। चोरी की घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जहां चोर घर के बाहर से कूड़ा बीनते हुए अचानक घर का गेट खोलते हैं और बरामदे में रखे जूते उठाकर चलते बने। कर्नल जोशी ने इसकी तहरीर पुलिस को दी है। उन्होंने पुलिस को तहरीर सौंप कर बताया कि उचक्के 10,199 रुपए का जूता चोरी कर ले गया है। इस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में सम्पन्न हुई वनाग्नि रोकथाम हेतु पूर्व तैयारी बैठक
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page