भगत ने रकसिया नाले में बाढ़ के निस्तारण के लिए डाइवर्जन करने के निर्देश दिए

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- बरसात के मौसम में रकसिया नाले में अत्याधिक बहाव के कारण हिम्मतपुर बैजनाथ, प्रेमपुर लोश्यानी, हल्दूपोखरा नायक एवं आंनदपुर ग्रामसभा की सड़कों व क्षेत्रवासियों के घरों में पानी भर जाता है, साथ ही किसानों की फसलों को भी अत्याधिक हानि होती है। जिस कारण सैकड़ों लोग प्रभावित होते हैं।

गुरुवार को कैबिनेट मंत्री श्री बंशीधर भगत ने हल्द्वानी उपजिलाधिकारी मनीष सिंह, विधायक प्रतिनिधि विकास भगत, अधिशाषी अभियंता सिचाईं तरुण बंसल एवं अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण अशोक कुमार के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। जहाँ उन्होंने सिंचाईं विभाग के अधिशाषी अभियंता को बाढ़ सुरक्षा से हो रहे जलभराव के निस्तारण हेतु प्रेमपुर लोश्यानी से जंगल की तरफ डायवर्जन करने के लिए खाका तैयार कर 20 दिन के अंतराल में आकलन गठित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव : नैनीताल लोकसभा के सामान्य प्रेक्षक IAS गगनदीप सिंह बरार और पुलिस प्रेक्षक शिव कुमार वर्मा ने लिया निर्वाचन संबंधी तैयारियों का जायजा

साथ ही लोक निर्माण विभाग एवं सिचाईं विभाग के समस्त अधिकारियों की बेठेक कर हल्द्वानी विकासखंड में विकास कार्यों का सम्पूर्ण ब्यौरा माँगा और दिसंबर माह तक सभी कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के जनसुनवाई में आयी अधिकाँश शिकायतें भूमि विवाद से सम्बंधित

बैठक में कालाढुंगी मंडल अध्यक्ष महेंद्र दिगारी, मंडल महामंत्री विनोद बुढलाकोटि, भवान बिष्ट, किशन बिष्ट, नंद किशोर आर्य, अनिल सिंह, प्रधान भूपाल बोरा, किशन पाठक, रूप चंद आर्या, गणेश पंत, शंकर पंत, शुभाष पंत, महेंद्र सिंह नायक एवं समस्त क्षेत्रवासी व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने को लेकर डीएम नैनीताल वंदना सिंह ने ली समीक्षा बैठक
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page