आयुक्त दीपक रावत ने किया रामपुर रोड का स्थलीय निरीक्षण , जताई कार्यो में देरी होने पर नाराजगी
हल्द्वानी (nainilive.com )- रामपुर रोड से मदकोटा मोड तक 58 करोड से बनने वाली कुल 21 किमी सडक चौडीकरण मार्ग का आयुक्त दीपक रावत ने गुरूवार को स्थलीय निरीक्षण किया। आयुक्त ने कहा कि बेलबाबा से रूद्रपुर तक सडक चौडीकरण का कार्य पूर्ण कर लिय गया है लेकिन बेलबाबा से रामपुर रोड पर बाइडनिंग एवं शोलडर के कार्यो में देरी होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि शहरीय क्षेत्रों में कार्यों को प्राथमिकता व समयावधि से करें ताकि आमजनमानस को कोई परेशानी ना हो। आयुक्त ने प्रोजेक्ट मैनेजर ब्रिडकुल आकाश दीप भट्ट को निर्देश कि प्रतिदिन के कार्यों मंे कितने किमी प्रगति हुई इसकी सूचना देना सुनिश्चित करें साथ ही शहरीय क्षेत्र में कार्यों को प्राथमिकता से करें।
उन्होंने कहा कि वर्तमान मंें 7 मीटर चौडी सडक को 10 मीटर चौडा किया जा रहा है। जिससे हल्द्वानी से रूद्रपुर के लिए रामपुर रोड बाईपास का पर्यटन की दृष्टि सेे बेहतर इस्तेमाल हो सके साथ ही बढती यातायात में जाम की समस्या से निजात भी मिलेगी। उन्होंने दिसम्बर 2023 तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश ब्रिडकुल को दिये।
आयुक्त ने कहा कि मण्डल मंें जिन स्थानों पर सडकों पर गड्ढे हैं उन सडकों को नवम्बर 2023 तक गड्ढा मुक्त कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सभी खराब मार्गांे पर लोनिवि द्वारा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये ही हरहाल में 30 नवम्बर तक सडकें गडढामुक्त हों। उन्होंने कहा जो सडकें काफी खराब है लेकिन जिनका प्रस्ताव नही बन पाया उन सडकों का भी प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये ताकि बजट की डिमांड की जा सके।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर ब्रिडकुल आकाश दीप भट्ट, एई रोहित नरियाल, तहसीलदार सचिन के साथ ही सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.