रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वोत्तर परिमंडल) ने किया बरेली- पीलीभीत रेल खंड का गहन निरीक्षण

रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वोत्तर परिमंडल) ने किया बरेली- पीलीभीत रेल खंड का गहन निरीक्षण

रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वोत्तर परिमंडल) ने किया बरेली- पीलीभीत रेल खंड का गहन निरीक्षण

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , बरेली ( nainilive.com) – रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वोत्तर परिमंडल) श्री मोहम्मद लतीफ खान ने मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष पंत के साथ 21 फरवरी, 2021 को इज्जतनगर मंडल के बरेली सिटी-पीलीभीत रेल खंड के विद्युतीकरण के पश्चात् विशेष निरीक्षण ट्रेन द्वारा गहन निरीक्षण किया। इसके पश्चात् श्री खान ने पीलीभीत-बरेली सिटी तक गति परीक्षण भी की। निरीक्षण स्पेशल पीलीभीत से सायं 7.12 बजे चलकर लगभग 55 किमी की दूरी 48 मिनट में तयकर बरेली सिटी पहुंची। इस दौरान सीआरएस गाड़ी की गति 118 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ाया गया। विद्युतीकरण का कार्य माह फरवरी, 2020 में प्रारम्भ किया गया था और इसकी अनुमानित लागत रु. 67.50 करोड़ है।

यह भी पढ़ें : डब्ल्यूजेआई की जिला मीडिया संयोजक बनीं दीपिका नेगी

निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने बरेली सिटी-पीलीभीत रेल खंड के मध्य पड़ने वाले बरेली सिटी, इज्जतनगर, भोजीपुरा, बिजौरिया, पीलीभीत रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध स्टेशन मास्टर पैनल, पैदल उपरिगामी पुल, कर्व, समपारोें, पुलों, सब स्टेशन पाॅवरों, टाॅवर वेगन शेड, ओ.एच.ई. डिपो का गहन निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें : समाजसेवी राहुल अरोड़ा के सहयोग के चलते सौर ऊर्जा लाइट से जगमगा उठा बेतालघाट बाजार

निरीक्षण के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे, मुख्यालय गोरखपुर से प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री ए.के. शुक्ला, मुख्य विद्युत वितरण इंजीनियर श्री पंकज जयसवाल, महाप्रबंधक (आर.वी.एन.एल.) श्री मनोज पाण्डेय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी) श्री सतेन्द्र कुमार सिंह सहित आर.वी.एन.एन.एल एवं मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : तनुजा बगडवाल को नियुक्त किया गया महिला कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष

यह भी पढ़ें : नैनीताल के प्रदीप कुमार 26 की उम्र में बन गए असिस्टेंट प्रोफेसर

नैनी लाइव के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -:

facebook पर : https://www.facebook.com/nainilive

twitter पर : https://twitter.com/nainilive

whatsapp पर : https://chat.whatsapp.com/CeiIF1I0fdlGtZpWu6eGBr

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page