डीएसबी परिसर में दीक्षारम्भ कार्यक्रम का हुआ समापन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षारंभ २०२२ का आज अंतिम दिन था जिसका शुभारंभ शारीरिक शिक्षा विभाग से नगेंद्र शर्मा एवं संतोष कुमार ने कराया उन्होंने शारीरिक शिक्षा के महत्व को मानव जीवन आवाश्यक बताया । इसके उपरांत कुमाऊ यूनिवर्सिटी के के यू आई आई सी सेल के बारे में विधार्थियो को जानकारी उपलब्ध कराई गई । तत्पश्चात डॉ सीमा चौहान ने योग के महत्व एवं लाभों के बारे मे जानाकारी दी। तदुप्रांत प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए।

कविता प्रतियोगिता में नैना जोशी, पूजा जोशी, श्रेया जोशी, यामिनी कांडपाल, उमा अधिकारी, पोस्टर प्रतियोगिता में राहुल कुमार आर्या, हेमंत सिंह जीना, खुशी शर्मा, प्राची देव, संगीता कोरंगा, एक्सटेंपोर में अनन्या लखेरा, दिव्या पांडे, अमन कुमार, प्रतिभा नगरकोटी, श्रेया अनेजा को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा कंसोलेशन पुरुस्कार प्रदान किए गए। हिंदी निबन्ध प्रतियोगिता में एकता आर्या, अवंतिका आर्या, प्रियंका आर्या तथा अंग्रेजी निबन्ध प्रतियोगिता में तनुजा फरतियाल, श्रेया बिनवाल, गरिमा फर्तियाल, सुभांगी, सिमरजीत सिंह आनन्द को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा कंसोलेशन पुरुस्कार प्रदान किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्व विद्यालय के पूर्व छात्रा प्रो प्रीती सक्सेना हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला की कुलपति नियुक्त

इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ गीता तिवारी, प्रो ललित मोहन तिवारी, डॉ लज्जा भट्ट, डॉ महेश चंद्र आर्या, डॉ पैनी जोशी, डॉ दीपाक्षी जोशी, डॉ अनिल बिष्ट, डॉ रीना सिंह, डॉ अशोक कुमार, डॉ नंदन सिंह बिष्ट, डॉ रिचा गिनवाल, डॉ निधि वर्मा, डी एस डबल्यू बोर्ड के सदस्य एवं शोधार्थी गरीमा चंद, दीपा खोलिया, आभा, कुंजिका दुर्गापाल, दिशा उप्रेती, इंदर सिंह रौतेला,निर्मला, रिया गुप्ता, भावना कांडपाल एवं रूपलाल द्वारा किया गया एवं प्रतीभा नगरकोटी, सिमर जीत सिंह आनंद, श्रेया जोशी एवं हेमंत सिंह जीना ने प्रतिपुष्टि प्रदान की।

यह भी पढ़ें 👉  महत्वपूर्ण खबर : 28 अक्टूबर को होगा नैनीताल ट्रेज़री में पेंशन जागरूकता शिविर का आयोजन
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page