कन्नू फिल्म का दादा फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ आधिकारिक चयन

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल निवासी संजय सनवाल लंबे समय से मुंबई में रह कर फिल्म बना रहे हैं हेन।इनकी कई सामाजिक मुद्दे पर बनी फिल्मो को लगभाग 30 बार से ज्यादा अवॉर्ड मिल चुके हैं। अभी हाल में संजय सनवाल ने बाल मजदूरी पर एक फिल्म बनाई है, जिसका नाम कन्नू है। इस फिल्म की शूटिंग पूर्ण रूप से उत्तराखंड में हुई है। जिसमें कई स्थानीय कलाकारों को काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

इस फिल्म को अब तक 10 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतर राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। अभी पिछला सप्ताह इस फिल्म को अरब देश कतर में सर्वश्रेष्ठ फिल्म और ओमान में इस साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला है। इनकी फिल्म को अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक वर्ल्ड प्रीमियर में पुरस्कार के लिए चुना गया है। इस फिल्म का देश के प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल दादा फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आधिकारिक चयन हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

इस फेस्टिवल में शाहरुख खान को उनकी फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है जो काफी चर्चा में है। अगर संजय सनवाल की फिल्म को इस फेस्टिवल में अवॉर्ड मिलता है तो उन्हें अवॉर्ड के साथ एक लाख रुपया भी मिलेगा। ये इवेंट मुंबई में होगा।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page