कोरोना मानसून अपडेट: कोरोना संक्रमण पर मानसून का असर कुछ दिन बाद चलेगा पता

Share this! (ख़बर साझा करें)
  • 38 की रिपोर्ट आनी शेष, गुरुवार को 50 सेम्पल टेस्ट के लिए भेजे जाएंगे
  • बरसात में होने वाले रोगों के लिए सावधानी जरूरी
    बीडी पांडे के पीएमएस डॉ धामी की रोगों को लेकर राय

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- मानसून में कोरोना संक्रमण बढ़ने को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चाऐं पूरे देश में आम हैं। इस पर मेडिकल समेत विशेषज्ञ अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं, लेकिन बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ केएस धामी कहते हैं कि फ़िलहाल इस संदर्भ में कुछ कहना उचित नही होगा। मानसून आ चुका है और कुछ दिन बाद ही कोरोना संक्रमण और मानसून के बीच संबंध के बारे में कुछ कहा जा सकेगा। फिलहाल बरसात में होने वाली बीमारियों के उपचार पर अस्पताल प्रबंधन की खाश नजर है। इस मौसम में डायरिया एक बड़ी समस्या है। जिसके लिए खानपान के प्रति सतर्क रहना चाहिए। भीगने से बचना चाहिए, ताकि सर्दी जुकाम व बुखार से बच सको। जहरीले सांप कीड़ों के काटने की घटनाएं बरसात में ज्यादा होती हैं तो बचाव के लिए सावधानी बहुत जरूरी है। डॉ धामी ने नगर में कोरोना संक्रमण के आये एक मामले को लेकर कहा कि संक्रमित युवक के संपर्क में आये लोगों को ट्रेस कर लिया है। जिन्हें क्वारन्टीन कर दिया गया है। क्वारन्टीन 38 लोगों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। उनकी रिपोर्ट आनी बाकी है। गुरुवार को 50 लोगों सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। कोरोना संक्रमण के प्रति सजगता बेहद जरूरी है। लिहाजा मास्क के प्रति हरगिज उदासीनता न बरतें। सामाजिक दूरी के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बनाए नियमों का हर हाल पालन करें।

यह भी पढ़ें 👉  पेयजल का उपयोग निर्माण ,सिंचाई, कार धुलाई आदि कार्यों में रहेगा बैन , डीएम वंदना ने दिए आदेश
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page