कोरोना ने छीना उत्तराखंड के एक और युवा पत्रकार राहुल जोशी को
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com ) – कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर आज एक और युवा होनहार पत्रकार की जान चली गयी। हल्द्वानी के युवा पत्रकार राहुल जोशी कोरोना से लड़ते हुए अपनी जंग हार गए। उनके निधन की सूचना मिलते ही हर कोई गया. कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आकर बीते 17 अप्रैल को राहुल जोशी मोटाहल्दू कोविड केयर सेंटर में भर्ती हुए, जहां तीन दिन रहने के बाद उनका ऑक्सीजन लेवल डाउन हो जाने पर उन्हें उनके परिजनों ने बृजलाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया था।
32 वर्षीय राहुल ने वर्ष 2015 में अपने पत्रकार कॅरियर की शुरुआत जनपक्ष समाचार पत्र हल्द्वानी से की थी। उसके बाद उन्होंने दूसरी पारी हिंदुस्तान अखबार रुद्रपुर से शुरू की। अमृत विचार समाचार पत्र में अक्टूबर वर्ष 2020 में उन्होंने ज्वॉइन किया था। वह कार्य के प्रति हमेशा समर्पित रहे। खबरों के दबाव के बीच भी राहुल के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहती थी। वह हमेशा अपने साथियों की मदद और सहयोग के लिए तैयार रहते थे। अमृत विचार को स्थापित करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। परिवार के वह इकलौते पुत्र थे, उनकी बड़ी बहन का विवाह हो चुका है। राहुल का विवाह हाल ही में जनवरी 2021 में हुआ था। वह अपने पीछे माता-पिता और पत्नी को छोड़ गए हैं।
यह भी पढ़ें : जिला पूर्ति अधिकारी नैनीताल ने किया गैस वितरण वाहनों का औचक निरीक्षण
यह भी पढ़ें : नैनीताल में आज कोरोना के रिकॉर्ड 76 मामले आये सामने
राहुल जोशी के असमायिक निधन पर वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनूप चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी , उत्तराखंड टीम से जुड़े सुनील कुमार गुप्ता, सुमित जोशी, गौरव , संजय कुमार अग्रवाल , राहुल दरम्वाल , एनयूजे आई उत्तराखंड आदि ने शोक प्रकट किया है और दुःख की घडी में परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। नैनी लाइव दिवंगत पुण्य आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करते हुए परिवार को इस दुःख को प्रभु से सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं.
यह भी पढ़ें : डीएसए मैदान में लग रही सब्जी मंडी में उड़ रही कोविड नियमों की धज्जियाँ
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : नैनीताल सहित जिले के कई अन्य नगरों में भी लगा कर्फ्यू , देखें आदेश
यह भी पढ़ें : नैनीताल कोरोना अपडेट : नैनीताल में आज 51 लोग आये कोरोना की चपेट में
यह भी पढ़ें : डॉ रघुबीर सिंह रावत बने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.