कोरोना वॉरियर्स: बीडी पांडे अस्प्ताल नैनीताल के रीढ़ की हड्डी- डॉ एमएस दुग्ताल
संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- बीते 22 मार्च से कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन के बाद अपने अपने स्तर से लोग समाज में कोरोना वॉरियर्स के तौर पर अपनी भूमिका निभा रहे है।
कोरोना वॉरियर्स की भूमिका में स्वास्थ्यकर्मी,पुलिसकर्मी,सफाईकर्मी,मीडियाकर्मियों का अहम योगदान रहा है। नगर के मल्लीताल स्थित राजकीय चिकित्सालय बीडी पांडे में तैनात वरिष्ठ फिजीशियन डॉ एमएस दुग्ताल,बीते 22 मार्च से ही, अपने कार्य का बखूबी निर्वहन कर रहे है। लॉक डाउन के बाद से वे 24 घंटे अपनी सेवा दे रहे है, वे नगर के सूखाताल टीआरसी में क्वारन्टीन किए गए 90 लोगो की जांच कर चुके है।
बीडी पांडे अस्प्ताल के रीढ़ की हड्डी
नगर के एकमात्र वरिष्ठ फिजीशियन दुग्ताल को बीडी पांडे अस्प्ताल के रीढ़ की हड्डी भी कहा जाता है। लॉक डाउन के दौरान भी वे प्रतिदिन 70 से 80 लोगो को ओपीडी के दौरान देखने के बाद, अस्प्ताल में भर्ती मरीजों का उपचार व क्वारन्टीन किए गए लोगो की जांच करना उनकी दिनचर्या बनी हुई है।
नगर व आस पास के ग्रामीणों के भगवान
डॉ दुग्ताल मूल रूप से धारचूला के दुग्तु गांव के रहने वाले है 2009 से लगातार बीड़ी पांडे अस्प्ताल में अपनी सेवा दे रहे है। डॉ अपनी पत्नी व एक बेटी के साथ अस्प्ताल परिसर में बने डॉक्टर क्वाटर में रहते है, बेहद सरल सौम्य,मिलनसार डॉ दुग्ताल नगर ही नही बल्कि आस पास के ग्रामीणों के लिए भगवान के स्वरूप है। उनका बीमारी पर इतनी मजबूत पकड़ है, कि बहुत कम संख्या में ही लोगो को, हायर सेंटर या किसी और अस्प्ताल की और रुख करना पड़ता हो। उनकी सादगी और मरीजो के प्रति लगाव इतना है, की कोई भी किसी भी समय, उनके आवास पर अपनी समस्याओं को लेकर पहुँच सकता है।
असहाय लोगो की करते है मदद
दुग्ताल असहाय लोगो की आर्थिक मदद भी करते है,मुफ्त में दवाईया हो या फिर उनके साथ काम कर रहे लोगो की मदद करना हो, वो हमेशा ऐसे कार्यो में आगे रहते है। लॉक डाउन के दौरान वे अपने निजी खर्चे से कई लोगो को खाद्य सामग्री भी बांट चुके है।
नशे के खिलाफ मुहिम से भी जुड़े हुए है
डॉ दुग्ताल नगर में चल रही नशे के खिलाफ, मिशन पहाड़, की टीम के साथ भी जुड़े हुए है।जिसमे वे युवाओ का, नशे की ओर बढ़ते कदमों को लेकर गली मौहल्लों में जाकर, नशे से होने वाले नुकसान के बारे में युवाओ व उनके परिजनों को जागरूक करते है।
अपने कार्य के प्रति इतने समर्पित डॉ एमएस दुग्ताल सही मायनों में कोरोना वॉरियर्स कहा जा सकता है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.