सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में दो वर्ष की समयावधि बाद किया गया क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- सैनिक स्कूल, घोड़ाखाल में दो वर्ष की समयावधि बाद क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन वी. के. ठाकुर द्वारा झंडी दिखाकर किया गया।


इस प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग के 184 छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिन्होंने जयमल स्टेडियम से भवाली होते हुए लगभग 13 किमी. की दूरी तय की एवं कनिष्ठ वर्ग के 165 छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिन्होंने जयमल स्टेडियम से टी गार्डेन की दूरी तय की. कक्षा 6 के छात्रों का हौसला बढ़ाने के लिए भी एक रोमांचक दौड़ आयोजित की गई. इस संपूर्ण प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में कुमाऊँ सदन के छात्र मयंक देव प्रथम स्थान पर रहें, द्वितीय स्थान कुमाऊँ सदन के छात्र पूरब धारियाल को प्राप्त हुआ एवं तीसरा स्थान सिंह सदन के हिमांशु सिंह को मिला. कनिष्ठ वर्ग में लव सदन के छात्र सन्नी कुमार को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, द्वितीय स्थान हासिल किया अभिमन्यु सदन के छात्र आदित्य जोशी ने एवं तीसरा स्थान भरत सदन के छात्र आदर खत्री को प्राप्त हुआ. कक्षा 6 में प्रथम स्थान छात्र गौरव नेगी, द्वितीय स्थान छात्र कृष परिहार एवं तीसरा स्थान छात्र निशांत जैन को मिला. छात्रों के कुल अंकों के आधार पर कनिष्ठ वर्ग में विजेता ट्रोफ़ी अभिमन्यु सदन को प्राप्त हुई एवं वरिष्ठ वर्ग में विजेता ट्रोफ़ी संयुक्त रूप से सिंह एवं कुमाऊँ सदन को प्राप्त हुई।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर घर-घर जाकर होगा मतदाता सूची की गणना एवं सर्वे कार्य


सभी विजेताओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन वी. के. ठाकुर द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. उन्होंने छात्रों के जोश और उत्साह की सराहना करते हुए इसी संकल्पशक्ति से जीवन की सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित किया. इस प्रतियोगिता में विद्यालय के उप – प्रधानाचार्य कमांडर एस. नागराजन समेत समस्त शिक्षक एवं प्रशासनिक इकाई ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया.

यह भी पढ़ें 👉  डॉ. मनीष नाजा ने संभाला एरीज के निदेशक का पदभार
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page