डी डी एस चाइल्ड फाउंडेशन ने 30 मेधावी छात्र-छात्राओ में किया छात्रवित्ति वितरण

डी डी एस चाइल्ड फाउंडेशन ने 30 मेधावी छात्र-छात्राओ में किया छात्रवित्ति वितरण

डी डी एस चाइल्ड फाउंडेशन ने 30 मेधावी छात्र-छात्राओ में किया छात्रवित्ति वितरण

Share this! (ख़बर साझा करें)

अंचल पंत, नैनीताल (nainilive.com) – रविवार 30 अगस्त को सेवा समिति नैनीताल में डी डी एस चाइल्ड फाउंडेशन ने हल्द्वानी और नैनीताल के 30 मेधावी छात्र-छात्राएं जो आर्थिक रूप से कमज़ोर अथवा सक्षम नहीं है को छात्रवित्ति वितरण किया। समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वल्लन के साथ हुआ जिसके उपरांत फाउंडेशन के अध्यक्ष व् समारोह के आयोजक श्री दिनेश चंद्र सिंह खेतवाल ने फाउंडेशन का परिचय उपस्थित सज्जनो से करवाया की किस तरह उन्हें फाउंडेशन की स्थापना करने का ख्याल आया।

डी डी एस चाइल्ड फाउंडेशन ने 30 मेधावी छात्र-छात्राओ में किया छात्रवित्ति वितरण
डी डी एस चाइल्ड फाउंडेशन ने 30 मेधावी छात्र-छात्राओ में किया छात्रवित्ति वितरण

उन्हीने कहाँ की भविष्य में वो प्रयासरत रहेंगे की काम से काम 1000 बच्चों को वो छात्रवित्ति प्रदान कर सके। इसके उपरांत श्री तारा शाह जी, श्री अरुण कुमार शाह जी और श्री शंकर दत्त जोशी जी ने श्री खेतवाल जी के प्रयासों की प्रशंशा करते हुए छात्रों को कठिन प्ररिश्रम और धनराशि का सदुपयोग करने की सलाह दी। डॉ सरस्वती खेतवाल ने बताया कि यह धनराशि मेधावी बच्चों को 12वीं उत्तीर्ण करने तक दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  अधिवक्ता गायत्री ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"
डी डी एस चाइल्ड फाउंडेशन ने 30 मेधावी छात्र-छात्राओ में किया छात्रवित्ति वितरण
डी डी एस चाइल्ड फाउंडेशन ने 30 मेधावी छात्र-छात्राओ में किया छात्रवित्ति वितरण

यह धनराशि अमेरिका में शोधरत उनके पुत्र संदीप खेतवाल के प्रयासों से प्राप्त हुई है। संस्था ने रविवार को हल्द्वानी के चार सहित 30 बच्चों को प्रति माह 1500 रुपए की दर से इस वर्ष के अगस्त, सितंबर व अक्टूबर के लिए 4500 रुपए यानी कुल एक लाख 35 हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जिसमे साहिल मोमिन, लोकेश मेहरा, विक्रम ढैला, ललित जनौटी, कुशल मेहता, अक्षत बिष्ट, अंचल सरकार, हिमानी बिष्ट, सिद्धि लोहनी, माही बुधलाकोटी, वर्णिका आर्या, विनीता देउपा, प्रियांशी बिष्ट, सौम्या जोशी, योगिता पांडे, अक्षिता चम्याल, दीपिका रावत, कृतिका दानी, दिया गोस्वामी, रश्मि नयाल, कृतिका आर्या, दिया पंत, खुशी महतोलिया, साक्षी आर्या, अनुष्का आर्या, नेहा चम्याल, भावना मठपाल, तनूजा साह, कृतिका शर्मा व सुदीक्षा बिष्ट को छात्रवृत्ति प्रदान की गई और उनसे साक्षात्कार करते हुए पूछा की उन्हें क्या-क्या परेशानी होती होती है और उनके साथ आये उनके अभिभावकों को भी उनकी पढाई के लिए प्रोत्साहित किया

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मिनी स्टेडियम और गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का किया स्थलीय निरीक्षण, कार्यों के धीमी गति पर जताई नाराजगी

समारोह में श्री दिनेश चंद्र सिंह खेतवाल, डॉ सरस्वती खेतवाल, श्री तारा शाह जी, श्री अरुण कुमार शाह जी, श्री शंकर दत्त जोशी जी फाउंडेशन की सचिव ममता रावत समेत मनीष पंत, जीतेंद्र बिष्ट व गोविंद कोरंगा तथा बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में सम्पन्न हुई वनाग्नि रोकथाम हेतु पूर्व तैयारी बैठक

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page