कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तराखंड में एक हफ्ते के सख्त कोविड कर्फ्यू का निर्णय
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- राज्य में कोविड के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर प्रदेशवासियों के हित में सरकार ने आगामी 11 मई शाम 6 बजे से 18 मई को सुबह 6 बजे तक प्रथम चरण में संपूर्ण राज्य में सख्त कोविड कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। कैबिनेट मंत्री व शासकीय प्रवक्ता श्री सुबोध उनियाल ने बताया कि इस अवधि में केवल सुबह 7 से 10 बजे तक आवश्यक वस्तुओं जैसे फल, सब्जी, दूध, मीट आदि की दुकानें ही खुल सकेंगी। किराने की दुकानें केवल 13 मई को ही खोले जाने की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि इस अवधि में केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभाग ही खुले रहेंगे। इसमें भी 50 प्रतिशत स्टाफ को ही बुलाया जा सकेगा। इंटर स्टेट यात्रियों को 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा देहरादून स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा।
प्रवासियों को 7 दिन का आइसोलेशन अवधि अपनी-अपनी ग्राम सभाओं में बनाए गए स्थान में पूरी करनी होगी। जब उनमें लक्षण नहीं होंगे, तो उन्हें घर भेजा जाएगा। श्री उनियाल ने बताया कि शादी समारोह और शव यात्रा में भी केवल 20 लोगों की अनुमति दी गई है। 10 मई को 1 बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी। इसके तत्काल बाद कर्फ्यू लागू होगा। मंडियों में केवल किसान और रिटेलर को ही आने की अनुमति होगी। राज्य में सभी शिक्षण संस्थान पूरी तरह से बंद रहेंगे। केवल एमबीबीएस व बीडीएसए नर्सिंग कोर्स के अंतिम वर्ष के लिए क्लास चलाई जा सकती हैं। बैंक, आईटी वेंडर, गैस एजेंसी मेडिकल संबधी कार्यों को छूट दी गई है। उन्होंने बताया कि 18 से 45 वर्ष के लोगों के लिए सोमवार से वैक्सीनेशन शुरू होगा। देहरादून में राधा स्वामी सत्संग घर में और हल्द्वानी में एमबी डिग्री काॅलेज में मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे। इस दौरान हल्द्वानी में अस्पताल के निरीक्षण के साथ-साथ वे ऑक्सीजन निर्माणाधीन प्लांट का निरीक्षण भी करेंगे।
यह भी पढ़ें : जिला पूर्ति अधिकारी नैनीताल ने किया गैस वितरण वाहनों का औचक निरीक्षण
यह भी पढ़ें : कोरोना की दूसरी लहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जुटा जरूरतमंदों की मदद को
यह भी पढ़ें : दुखद समाचार : नैनीताल डीएसबी परिसर के पुस्तकालयाध्यक्ष सुचेतन साह का कोरोना से निधन
यह भी पढ़ें : नैनीताल में आज कोरोना के रिकॉर्ड 76 मामले आये सामने
यह भी पढ़ें : डीएसए मैदान में लग रही सब्जी मंडी में उड़ रही कोविड नियमों की धज्जियाँ
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : नैनीताल सहित जिले के कई अन्य नगरों में भी लगा कर्फ्यू , देखें आदेश
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.