प्रशासन की अनदेखी के कारण बदरंग पड़ा भीमताल नगर के पिकनिक स्पॉट का पंडित दीनदयाल पार्क

Share this! (ख़बर साझा करें)

“झील किनारे पर्यटकों के बैठने का इकलौता सुंदर पार्क रंग,पुताई,सफाई, टूटी रैलिंग-बैंच के अभाव में जी रहा है”

भीमताल ( nainilive.com )- भीमताल नगर के सामाजिक कार्यकर्ता बृजवासी ने कहा की कई वर्षो से नगर एवं जिला प्रशासन को जगाने के बाद भी पर्यटन नगरी के प्रमुख पार्क की सुध लेने वाला कोई भी नहीं। भीमताल पर्यटन नगरी पार्किंग समीप दीन दयाल पार्क देख-रेख एवं सौंदर्यीकरण की कमी के कारण बड़े अभाव में बिखरा पड़ा है। पार्क में टूटी रैलिंग, बैंच पड़ी है, बड़ी-बड़ी घास एवं झाड़ी पार्क को ढक रही है, उचित रख-रखाव के अभाव में पार्क आज बदहाली के आंसू बहा रहा है l पार्क का प्रवेश द्वार, दीवारें, प्रतीक्षालय रंग पुताई नहीं हो पाने के कारण बिलकुल बदरंग पड़े है। पार्क में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की मूर्ति विराजमान हैं और इन्ही के नाम से सरकार राष्ट्रीय शहरी मिशन के अंतर्गत कई योजना चला रही है फिर भी पार्क की सुध लेने वाला कोई नहीं।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी

नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने बताया कि 2016-17 से लगातार पार्क के सौंदर्यकरण, उचित साफ-सफाई एवं देख-रेख की माँग की जा रही है कई बार स्वयं नगर के युवा शक्ति के साथ इस पार्क की साफ-सफाई कर नगर एवं जिला प्रशासन को भी चेताया किन्तु आश्वासन ही मिला पार्क के लिए आज तक कोई कार्य नहीं हुआ। उन्होंने कहा नगर प्रशासन को इस पार्क को गोद देने संबंध में सुझाव भी भेजे ताकि कोई स्थानीय इच्छुक कारोबारी इसका संरक्षण कर सके किन्तु प्रशासन न खुद कुछ करता है और न करने वालों को महत्व देता है इसी वजह से आज भी ये सुन्दर पार्क प्रशासन की अनदेखी का भेट चढ़ा है। जबकि आए दिन पार्क की दशा देख सैकड़ों पर्यटक यहां के प्रशासन पर कई तरह-तरह के सवाल खड़े करते हैं l बृजवासी ने पुनः मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल में मांग दर्ज कर नगर पंचायत भीमताल से पार्क के उचित देखभाल, साफ-सफाई, टूटी बैंच, रैलिंग निर्माण, रंग-पुताई एवं सौन्दर्यीकरण कि मांग की है ताकि देश-विदेश से यहाँ आने वाले पर्यटकों को बैठने का झील किनारे सुंदर स्थान मिल सके l

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page