डीएसबी परिसर में लहराया काला झंडा , निर्दलीय शुभम बिष्ट बने अध्यक्ष

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- डी एस बी परिसर छात्र संघ चुनाव 2022-23 के चुनाव परिणाम घोषित हुए । निर्दलीय एवं एनएसयूआई समर्थित शुभम बिष्ट ने अपनी धमाकेदार जीत के साथ अध्यक्ष पद पर काला झंडा फेहरा दिया। वहीँ एबीवीपी से बागी हुए निर्दलीय शुभम कुमार दुसरे स्थान एवं एबीवीपी के उम्मीदवार मोहित पंत को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में दिनांक 24दिसंबर प्रातः 10बजे से मतदान प्रारंभ होकर 2बजे तक हुआ। 15 बूथों पर मतदान हुआ जिसमे कुल मतदान हुआ , अवैध मत तथा नोटा का भी उपयोग हुआ। कुल 2870 विद्यार्थियों ने अपना मत का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद के लिए शुभम बिष्ट को 1192, शुभम कुमार को 804 एवं मोहित पन्त को 758 मत मिले। छात्रा उपाध्यक्ष के लिए कु0 कंचन भट्ट निर्विरोध निर्वाचित हुई। छात्र उपाध्यक्ष के लिए श्री निशान्त कुमार बाल्मिीकी निर्विरोध चुने गए।


सचिव पद के लिए हुए कांटे के मुकाबले में राहुल नेगी ने प्रतिद्वंदी प्रिंस गड़िया को शिकस्त दी। प्रिंस गड़िया को 1256 वहीँ राहुल नेगी को 1469 मत मिले। सांस्कृतिक सचिव पद के लिए कु0 सिमरन पाण्डे निर्विरोध वहीँ संयुक्त सचिव के लिए गौरव जोशी ने जीत दर्ज की। इस पद पर खड़े उम्मीदवार देवराज सिंह को 691, गौरव जोशी को 1451 एवं कुनाल कुमार आर्या को 470 मत प्राप्त हुए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

कोषाध्यक्ष पद के लिए सन्तोष कुमार आर्या निर्विरोध निर्वाचित हुए। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए दीपक दास 1349 मत पाकर विजय घोषित हुए। दूसरी उम्मदीवार कु0 स्वाती जोशी को 1203 मत प्राप्त हुए। संकाय प्रतिनिधि के लिए कला -कार्तिक सिंह रावत एवं विज्ञान -श्री सुमित मौर्या चुने गए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

चुनाव प्रक्रिया में डी एस बी परिसर तथा भीमताल परिसर के प्राध्यापकों ने महत्वपूर्ण सहयोग किया। जिला प्रशासन श्री राहुल साह, सी ओ सिटी नैनीताल विभा दीक्षित तथा मल्लीताल एवम तल्लिताल के थानाध्यक्ष सहित पुलिस कर्मी रहे। पुलिस प्रशासन सुबह से ही मुस्तैद रहा । चुनाव प्रक्रिया में प्रो.अतुल जोशी , प्रो.जीतराम ,प्रो.संतोष कुमार,प्रो. ए बी मेलकानी, प्रो. इंदु रावत , प्रो.अनिता पांडे प्रो. एम सी जोशी, प्रो. चित्रा पांडे, प्रो.चंदोला , प्रो.प्रदीप गोस्वामी ,प्रो.अर्चना श्रीवास्तव ,प्रो. एल के सिंह, डॉ.प्रियंका रुवाली, डॉ. असीश तिवारी, डॉ. अशीष मेहता, डॉ.अनिल बिष्ट, डॉ.मनोज आर्या , डॉ.महेंद्र राणा , डॉ.राजेश्वर, डॉ.कुमुद उपाध्याय, डॉ. असीस मेहता, डॉ.प्रकाश चन्याल, डॉ.सुनील चनियाल, डॉ. आरती पंत ने सहयोग किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण


डी एस बी प्रशासन की तरफ से प्रो. एल एम जोशी निदेशक, डी एस बी परिसर नैनीताल प्रो. एल एस लौधियाल, डी एस डब्लू डी एस बी परिसर नैनीताल, प्रो.नीता बोरा,कुलानुशासक डी एस बी परिसर नैनीताल,मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो.एचसीएस बिष्ट, प्रो. आर सी जोशी, प्रो.ललित तिवारी, प्रो.रमेश चंद्र, डॉ.नीलू लौधियाल, डॉ.सुषमा टम्टा, डॉ. आशीष तिवारी, डॉ.अनिल बिष्ट, डॉ.गीता तिवारी, डॉ.विजय कुमार, डॉ.रीना सिंह, डॉ.नंदन बिष्ट, डॉ.शिवांगी चनियाल , डॉ.बिजेंद्र लाल, डॉ.नंदन सिंह , डॉ.हिमानी जलाल इत्यादि तथा परिसर के कर्मचारियों ने सहयोग किया।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page