डीएम धीराज गर्ब्याल ने किया मुक्तेश्वर में निर्माणाधीन पर्यटन योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल (nainilive.com )- जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने मुक्तेश्वर क्षेत्र में पर्यटन विभाग की 13-डिस्ट्रिक्ट 13-डेस्टिनेशन योजनांतर्गत निर्माणाधीन योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होने 99.47 लाख से निर्माणाधीन सरगाखेत में पुराने पुलिस थाने भवन को हैंडीक्राफ्ट कैफ़े के रूप में जीर्णाेद्धार वाहन पार्किंग की सुविधा बढाने,पुराने शौचालय को स्थानांतरित करने,भवन की छत का पहाड़ी लुक देने संबंधी निर्देश कार्यदायी संस्था केएमवीएन को दिए। जिलाधिकारी ने 13 डी योजना मुक्तेश्वर सर्किट में हिमालय दर्शन के अंतर्गत निर्माणाधीन क्यू पॉइन्ट, कैफ़े, टीआरसी मुक्तेश्वर का भी निरीक्षण किया। उन्होने कार्यदायी संस्था को समयबद्धता पारर्दर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ कुमाऊॅनी शैली में निर्माण करने के निर्देश कार्यदायी संस्थ केएमवीएन को दिए गये।

Ad


श्री गर्ब्याल ने ज़िला योजना के अंतर्गत भटेलिया में निर्माणाधीन मिक्स्ड यूज़ टॉयलेट व कैफे का भी निरीक्षण किया व कार्यदायी संस्था को बाहरी दीवार पर कुमायूंनी ग्रामीण जीवन को प्रदर्शित करने, पहाड़ी परिधान में पुरुष व महिला का चित्रांकन करने एवं दीवार की ऊंचाई बढ़ाने, जैसे अन्य महत्वपूर्ण कार्य के दिशानिर्देश दिए। इस दौरान होटल एसोसिएशन मुक्तेश्वर द्वारा जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं जैसे सड़क,पानी व पार्किंग की समस्या से अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि पार्किंग हेतु प्रस्ताव शासन भेजा जा चुका है एवं जल भंडारण/वितरण की समस्या के समाधान हेतु 4.45 करोड़ का एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है।

image description

उन्होने जल निगम/संस्थान के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि क्षेत्र में आवश्यक व्यवस्था करते हुए क्षेत्र में जल आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें। उन्होने ज़िला पर्यटन अधिकारी को पर्यटको हेतु सेल्फी पॉइंट बनाने के भी निर्देश दिये।
इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन, ज़िला पर्यटन अधिकारी-बृजेन्द्र पाण्डेय आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  हिमालयन प्रोगेसिव स्कूल किच्छा द्वारा आयोजित हिमालयन फुटबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल का कब्जा
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page