डीएम गर्ब्याल ने नैनीताल मस्जिद तिरहा से जल संस्थान तक नाला नम्बर 23 को कवर्ड एवं चौड़ीकरण करने के दिए निर्देश , 10 दिनों में शुरू करें कार्य

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल (nainilive.com )- जिलाधिकारी श्री धीराज सिह गर्ब्याल ने अपने कार्यालय मे नैनीताल मस्जिद तिरहा से जल संस्थान तक नाला नम्बर 23 को कवर्ड एवं चौड़ीकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियो के साथ आवश्यक बैठक ली। श्री गर्ब्याल ने कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता को नैनीताल मस्जिद तिरहा से जल संस्थान तक नाला नम्बर 23 को कवर्ड एवं चौड़ीकरण के लिए 10 दिन के अंतर्गत कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य प्रारंभ के दौरान गुणवत्ता व समय का विशेष ध्यान रखना सुनिश्चित करें साथ ही कवर्ड के दौरान सफाई एवं भविष्य में सफाई के लिए कवर्ड के अंदर प्रकाश की व्यवस्था बनी रहे इस प्रकार से निर्माण कार्य करना सुनिश्चित करें।


श्री गर्ब्याल ने अधिशासी अभियंता विद्युत नितिन सिंह को निर्देश दिए है कि कार्यक्षेत्र मे जो विद्युत लाइन शिफ्ट होनी है उसका प्रस्ताव बनाकर शीघ्र लोक निर्माण विभाग को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग आपस में समन्वय बनाते हुए कार्यों को शीघ्र अमलीजामा पहनाए। ताकि शहर में पार्किंग हेतु एक अच्छी व्यवस्था बन सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य हेतु 02 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है जिसमें से 24 लाख की धनराशि जल संस्थान को पाइप लाइन हेतु शिफ्टिंग के लिए दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को मस्जिद मे पर्दा नसीद स्नानगार के सौंदर्यकरण हेतु स्टीमेट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, ताकि स्नानगार को सुव्यवस्थित किया जा सके। उन्होंने शीघ्र ही संबंधित विभाग के अधिकारी को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।

हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक
हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक


2- जिलाधिकारी ने इस दौरान वर्ष 2018 मैं माल रोड नैनीताल स्थित 25 मीटर रोड जो क्षतिग्रस्त हो गई थी का संज्ञान लेते हुए विस्तृत जानकारी लेते हुए अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता ने श्री गर्ब्याल को अवगत कराया है कि टीएचडीसी ऋषिकेश द्वारा क्षतिग्रस्त मार्ग का टोपो ग्राफीकल सर्वे करा दी गई है एव जियोलॉजिकल सर्वे 15 अप्रैल तक पूर्ण हो जाएगी तथा 30 अप्रैल तक डीपीआर प्रस्तुत कर दी जाएगी। बैठक में एमडी कुमाऊं मंडल विकास निगम नरेंद्र सिंह भंडारी, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विपिन चौहान आदि के साथ ही संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page