डीएम गर्ब्याल ने अधिकारियों को साफ़ सफाई को लेकर दिए कड़े निर्देश , सफाई व्यवस्था सही नहीं मिलने पर होगी कार्यवाही

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद में सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन एवं स्वचछता को लेकर उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नगर पंचायत,नगरपालिका, नगर निगम अधिकारियों के साथ मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रोस्टर बनाकर एवं सर्वे कर साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा जिन अधिकारियों के क्षेत्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित नही होती है तो उन अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षाधिकारी को जनपद के समस्त प्रधानाचार्य को प्रतिबन्धित सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन एवं स्वच्छता हेतु विकासखण्ड वार प्रत्येक विद्यालय का तिथिवार रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को प्रार्थना सभा में प्रत्येक दिन प्लास्टिक के कूडे़ द्वारा होने वाले नुकसान के प्रति संवेदनशील करने के उद्देश्य से विचार-विर्मश किया जाय ताकि विद्यालय ही नहीं, छात्र-छात्रायें अपने-अपने घरों में सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले खतरों से माता-पिता व अन्य को आगाह करंे तथा किस प्रकार का कूड़े को पृथक कर निस्तारित किया जाना है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया बलियानाले पर किए जा रहे सुरक्षात्मक, विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण


श्री गर्ब्याल ने कहा कि प्रत्येक विद्यालयवार छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई जानी है तथा प्रत्येक विद्यालय में एक ऐसा स्थान चिन्हित किया जाये जहाँ सिंगल यूज प्लास्टिक कूड़ा एकत्रित कर सुरक्षित रखा जाये। विद्यालय में शिक्षकों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को विद्यालय स्तर पर ही एकत्रित मापन किया जाना भी अनिवार्य है। स्वच्छता अभियान के समय यह ध्यान रखना अनिवार्य है कि छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की शारीरिक हानि न पहुॅचें।

यह भी पढ़ें 👉  9वीं एवं 10वीं में पढ़ने वाले इन छात्रों को भी मिलेगी पीएम यशस्वी योजना के तहत छात्रवृत्ति , ऐसे करें आवेदन


जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में स्वच्छता अभियान के समय छात्र-छात्राओं हेतु ग्लव्ज की व्यवस्था करना भी सुनिश्चित करें एवं कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन अनिवार्यतः किया जाये तथा कूडा उठाने के उपरान्त छात्र-छात्राओं को हैन्डवॉश कराया जाये। उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर निबन्ध प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तथा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को विद्यालय स्तर पर पुरूस्कार दिया जाये तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यालय को जनपद स्तर पर भी पुरुस्कृत किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  नगर की जनता को बेहतर सुविधाएं, स्वच्छ पर्यावरण देने का कार्य करें नगर निकाय - आयुक्त दीपक रावत
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page