अनुशासन ही सफलता की कुंजी है- ग्रुप कमांडर कमोडोर एस एस बल

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- 5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी नैनीताल द्वारा बेस्ट कैडेट तथा बेस्ट मेरिटोरियस कैडेट्स को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किए गए। 72 वें एनसीसी दिवस के अवसर पर चुने गए कैडेट्स को आज एनसीसी नैनीताल ग्रुप के ग्रुप कमांडर कमोडोर एस एस बल द्वारा ग्रुप मुख्यालय में पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।


इस अवसर पर कैडेट्स का आवाहन करते हुए करते हुए उन्होंने कहां कि कैडेट्स को अनुशासन में रहना चाहिए और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने कहा कि एनसीसी का आदर्श वाक्य एकता और अनुशासन सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि कैडेट्स द्वारा लगातार अनुशासन की भावना के साथ बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, कैंसर जागरूकता, सफाई कार्यक्रम, वृक्षारोपण, एक भारत श्रेष्ठ भारत, एक्सरसाइज एनसीसी योगदान, फिट इंडिया, डिजिटल इंडिया जैसे कार्यक्रमो में प्रतिभाग किया जाता है जो उन्हें उत्कृष्ट नागरिक बनाने मे योगदान देते है।
इस अवसर नैनीताल ग्रुप के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल पंकज शर्मा, 5 यू के नवल यूनिट के कमान अधिकारी कमांडर डी के सिंह ने भी कैडेट्स की सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली: प्रकाश आर्य का आरोप: "मेरे साथ हुआ भितरघात"


इस अवसर पर डी एस बी परिसर नैनीताल के कैडेट अमन कुमार व कैडेट मनीषा तिवारी को बेस्ट कैडेट तथा बेस्ट सपोर्टिव कैडेट सीआरएसटी नैनीताल के कैडेट सुरेंदर जलाल, भारतीय सहित सैनिक विद्यालय के दीपक कुमार व पारस जोशी, राजकीय पॉलिटेक्निक के कमल पांडे तथा सहित मेजर राजेश सिंह अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज के एडिट हर्षित सिंह बिष्ट को प्रमाणपत्र व पुरस्कार दिये गये। कार्यक्रम का संचालन सब लेफ्टिनेंट डॉ रीतेश साह द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सब ले0 शैलेंदर चौधरी सब ले0 नवीन धुसिया, जय बोरा, सागर , भगवत सिंह बिष्ट, दिनेश शर्मा, विजय गुप्ता, मुकेश उनियाल, दीपक साह, आर के तिवारी आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली: प्रकाश आर्य का आरोप: "मेरे साथ हुआ भितरघात"

यह भी पढ़ें : श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान समिति की विभाग बैठक हुई हल्द्वानी में संपन्न

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page