जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्ब्याल ने की लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील

जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्ब्याल ने की लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील

जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्ब्याल ने की लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी (nainilive.com) – जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि शासन द्वारा एडवाजरी के अनुसार निर्धारित राज्यो से जनपद में आने वाले लोगो को सलाह दी गई है कि वे कोरोना परीक्षण की रिर्पोट अपने साथ रखे तथा चैकिंग होने पर अवश्य दिखाये।
श्री गर्ब्याल ने बताया कि वर्तमान मे उपलब्ध आकडो़ के अनुसार गत सप्ताहों में सम्पूर्ण राष्ट्र में कोविड-19 से सक्रंमित व्यक्तियों की संख्या मे अप्रत्याशित रूप से बढोत्तरी होना संज्ञानित हो रहा है। यद्यपि जनपद अन्तर्गत वर्तमान समय में कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। तथापित नोवल कोरोना वायरस से रोकथाम एवं बचाव हेतु अत्यन्त महत्वपूर्ण एवं प्रारम्भिक उपाय तथा मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेन्सिंग के मानकों का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित किया जाना भी अनिवार्य है।

जाने एसिडिटी के कारण एवं निवारण – अम्लपित्त से कैसे पाएं छुटकारा I HYPER ACIDITY I Ayurvedic treatment of Hyper Acidity I https://youtu.be/hOCHERk6_RM

देखे अनिद्रा के कारण एवं निवारण – https://youtu.be/MsrtCnyUF-k नींद न आना INSOMNIA भी है एक बीमारी I INSOMNIA I SLEEP DEPRIVATION I जाने कारण एवं इलाज I

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के जनता दरबार में फरियादियों की शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण

जाने दही के सही सेवन के तरीके – दही है अमृत के समान। गलत तरीके से खाने पर विष के समान। जाने कब, कैसे, किसके साथ खाएं। Dahi ke fayde https://www.youtube.com/watch?v=U7cpcT3Igdo

उन्होंने कहा कि दृष्टिगत आम जनमानस के स्वास्थ्य हित में उल्लेखित स्थिति को नियंत्रित किये जाने एवं जनपद में नोवल कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु पूर्व से ही समस्त आवश्यक कदम उठाने जाने के उद्देश्य से आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 एवं महामारी अधिनियम 1897 में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण को प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित किये जाने हेतु जनपद को आठ सैक्टरों में विभक्त कर सैक्टर मजिस्टेªट की तैनाती कर दी गई हैं।

यह भी पढ़ें : नैनीताल आने के लिए जिला प्रशासन ने किया अनिवार्य यह नियम , जरूर पढ़ें यह खबर

यह भी पढ़ें : नैनीताल में पुनः फायर कर्मचारियों की सूझबूझ से रिहायशी क्षेत्र में टला बड़ा हादसा

यह भी पढ़ें : नैनीताल के पर्यटन पर दिखने लगा है कोविड का असर


उन्होने बताया कि हल्द्वानी सैक्टर में श्री नितेश डागर तहसीलदार, सुश्री व्यौमा जैन जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा विजेन्द्र चैहान सहायक नगर आयुक्त को तैनात किया गया है। रामनगर सैक्टर में श्रीमती पूनम पंत तहसीलदार तथा भरत त्रिपाठी अधिसाशी अधिकारी नगर पालिका को, नैनीताल सैक्टर में अरविन्द गौड जिला पर्यटन अधिकारी, पीएस बिष्ट अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, अशोक वर्मा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दायित्व दिया गया है। इसी प्रकार भवाली-कोश्याकुटौली सैक्टर में सुश्री बरखा जलाल, नायब तहसीलदार तथा ईश्वर सिंह रावत अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को, भीमताल सैक्टर में अमन अनिरूद्ध जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा विजय बिष्ट अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को तैनात किया गया है। उन्होने बताया कि सैक्टर धारी में श्रीमती तान्या राजवार नायब तहसीलदार तथा तारा हयंाकी खण्ड विकास अधिकारी को, सैक्टर कालाढूंगी में प्रियंका रानी तहसीलदार तथा श्रीमती प्रतिभा कोहली, नगर पचायत को तैनात किया गया है जब कि सैक्टर लालकुआॅ में कमल जोशी, सहायक श्रमायुक्त तथा राजू नबियाल,अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को बतौर सैक्टर मजिस्टेªट तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी

यह भी पढ़ें : फिर बनाना होगा संजीव को नैनीताल का विधायक: भगत

यह भी पढ़ें : नैनीताल : जिला बार मे चुनावी आवेदन प्रक्रिया हुई समाप्त, कुल 7 पदों के लिये 19 नामांकन पत्र बिके

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके

यह भी पढ़ें : महिलाओं की खरीद फरोख्त करने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार हल्द्वानी पुलिस ने


जिलाधिकारी ने तैनात किये गये सैक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये है कि अपने -अपने क्षेत्रान्तर्गत मास्क एंव सोशल डिस्टेन्सिंग की अनिवार्यता हेतु नियमित रूप से क्षेत्रीय भ्रमण कर निरीक्षण सुनिश्चिित करें। निरीक्षण के दौरान मास्क का न उपयोग न करने वाले लोगों के विरूद्व आवश्यक दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कर नियमानुसार दण्ड वसूलने की कार्यवाही करें। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सैक्टर मजिस्टेªटों को आवश्यक पुलिस बल भी उपलब्ध कराने को कहा है। जिलाधिकारी ने नगर मजिस्टेªट हल्द्वानी तथा समस्त उप जिलाधिकारियों से कहा है कि वे अपने क्षेत्र में इस महत्वपूर्ण कार्य का परीक्षण भी अनिवार्य रूप से करें।

यह भी पढ़ें : नौकरी लगाने के नाम पर 7 लाख रुपए हड़पने वाले अभियुक्त को मुखानी पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: कुमाऊँ विश्विद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग की शोधार्थी छात्राओं को मिली बड़ी उपलब्धि

यह भी पढ़ें : कोविड-19 महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्यों के लिए नैनीताल में हुआ कोरोना योद्धाओं का सम्मान

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page