डीएम वंदना की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति,ईको टूरिज्म एवं जडी बूटी विकास से जुडे विभागो की बैठक

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जिला गंगा समिति,ईको टूरिज्म एवं जडी बूटी विकास से जुडे विभागो की बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीएम ने जिला गंगा समिति के सदस्य सचिव प्रभागीय वनाधिकारियों एवं नगर निकायों के अधिकारियों से क्षेत्र मे साफ सफाई, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन एव निस्तारण हेतु ट्रेचिग ग्राउंड के अलाव पर्यटकों के लिए ईको टूरिज्म एवं जडी बूटी को बढ़ावा के लिए भविष्य की प्लानिंग की जानकारी लेते हुए नगर निकाय के अधिकारियों को डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, नालियों की साफ-सफाई व्यवस्था, प्राप्त टैक्स आदि की रिपोर्ट उपलब्ध करने के निर्देश दिए कहा।

संबंधित अधिकारी शहरी एव ग्रामीण क्षेत्रों में देखें कि क्या बड़ी मात्रा में कूड़ा उत्तपन्न करने वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के द्वारा पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मानकों के तहत क्षेत्रों में कूड़ा निस्तारण किया जा रहा है या नहीं यदि नहीं किया जा रहा है तो ऐसे लोगों पर दंडात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करे साथ ही उन क्षेत्रों को भी चिन्हित करे जहां पर कूड़ा कचरा सीधे नदियों में प्रवाहित किया जा रह है । ईको टूरिज्म बैठक के दौरान प्रभागीय वानाधिकारियों ने प्रजेटेशन के माध्यम से डीएम को क्षेत्र में ईको टूरिज्म के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार


डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने तथा ईको योजना के तहत पार्को का निर्माण, सफारी जोन, व्यू प्वाइंट साहसिक पर्यटकों को बढ़ावा देने के कार्यो को करने हेतु स्थानो का चिन्हित करते हुए डीपीआर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। ताकि पर्यटन के साथ ही स्थानीय ईको सिस्टम को सुधारने, पर्यटन को बढ़ावा देने, स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा के अलावा स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को वन क्षेत्र में अधिक से अधिक जड़ी बूटी से सम्बन्धित वनस्पतियों के उत्पादन को बढ़ाने हेतु प्लानिग करने के निर्देश दिये। कहा कि ऐसे जडी बूटियों का उत्पादन करें जिससे वन क्षेत्र प्रभावित ना हो।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी, डीएफओ संदीप कुमार,प्रकाश चन्द्र आर्या, कुन्दन सिंह, बाबू लाल, हिमाशु बगाडी,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भागीरथी जोशी, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी के अलावा समस्त नगर पालिका ईओ, स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम, जल निगम,जलसंस्थान के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page