नवनिर्मित विकास खण्ड कार्यालय का पूजा अर्चना कर विधि विधान से ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने किया शुभारम्भ
नैनीताल ( nainilive.com )- विकासखंड भीमताल नवनिर्मित कार्यालय ग्राम्य विकास विभाग से 315.75 लाख रुo धनराशि की लागत से बने नए भवन में प्रवेश ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने सभी के साथ विधि विधान पूजा अर्चना कर शुभांरभ किया। शुभारंभ करते हुए प्रमुख ने कहा सरकार प्रशासन के सहयोग से यह कारण की स्वीकृत कराई गई ब्लॉक में प्रवेश से पूर्व नए भवन में हवन ,कार्यालय पूजन सुंदरकांड किया गया। प्रमुख ने कहा लंबे समय से विकास खंड जनप्रतिनिधियों व कर्मचारियों को पुराने भवन में अपना कार्य कर रहे थे जिसमें स्थान कम होने के कारण अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था ।
प्रमुख ने विधि विधान के साथ जिला स्तरीय अधिकारियों विकासखंड आधिकारी व कर्मचारियों जनप्रतिनिधियों के पूजा अर्चना की। ब्लॉक भीमताल के लिए बनाई गई इमारत आधुनिक सुविधा युक्त है। इसमें खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी का कार्यालय, जेई के लिए कार्यालय, मनरेगा सहित विकासखंड स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियो के लिए व अलग से एक सभागार बनाया गया है। ताकि अधिकारियों को काम करने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। पुराना भवन काफी खंडार हो चुका था जिसमें वर्षा में अंदर पानी आ रहा था जिससे फाइल महत्वपूर्ण दस्तावेज खराब हो रहे थे जिस कारण नए भवन की जरूरत महसूस की गई और जो बनकर पूर्ण हो चुका है नए भवन के बनने से नए माहौल में अधिकारी कर्मचारी माननीय जनप्रतिनिधि निश्चित रूप से स्वस्थ वातावरण में अपने क्षेत्र के विकास के लिए अग्रणी रहेंगे ।
इस अवसर पर पूर्व प्रमुख श्रीमती गीता बिष्ट,मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक अजय कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी सुरेश बेनी ,अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग अधिकारी, बीडीओ के एन शर्मा महेश्वर सिंह अधिकारी घोडाखाल पुजारी रमेश जोशी जिला पंचायत सदस्य अनिल चनोतिया ग्राम प्रधान हेमा आर्य, राधा कुल्याल, रेनू मेहरा, कमला आर्य, रामपाल गंगोला, आशा उप्रेती,बिपिन जंतवाल, कमल गोस्वामी, कमल जोशी, अमित कुमार, गणेश जोशी, गणेश आर्य धर्मेन्द्र ,रावत पूरन भट्ट, नवीन पलड़िया, पवन बेलवाल,खस्टी राघव,जया बोरा ,पुष्कर मेहरा, देवेंद्र बिष्ट, दिनेश चंद, अनिता प्रकाश, मनीष गोनी, सनी सोनकर ,देवेंद्र चनोतिया, राकेश ब्रजवासी, सौरभ रोतेला, नवीन क्वीरा,दुर्गा दत्त पलड़िया, सहित अनेक छेत्र पंचायत सदस्य एवं जनप्रतिनिधि ग्रामीण उपस्थित रहे। आचार्य संजय भगत ने धार्मिक अनुष्ठान संपन कराया।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.