डबल इंजन सरकार हुई फेल : प्रदीप दुम्का
संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- लॉक डाउन के बाद नैनीताल में पानी के बिल बहुत अधिक आने से विभाग की लापरवाही करार देते हुये आम आदमी पार्टी नैनीताल के कार्यकर्त्ता आक्रोश में है, विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुम्का ने राज्य व केंद्र में चल रही डबल इंजन की सरकार को फेल बताते हुये, आम जनता को पानी के भारी बिल देकर लूटने का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा यदि दिल्ली सरकार दिल्ली की जनता को पानी फ्री दे सकती है लेकिन यहाँ तो उल्टी ही गंगा बेह रही है, राज्य सरकार पानी फ्री तो क्या देगी, ऊपर से बिलों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी करके आम जन की कमर ही तोड़ दी है।
वहीं नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने कहा कि हमने क्षेत्रीय विधायक के जनता दरबार में पानी की अघोषित कटौती व बढ़े हुये बिलों के संबंध में ज्ञापन सौंपा था, लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई, उसके पश्चात् आम आदमी पार्टी ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता का घेराव कर बढ़े हुये बिल वापस लेने की मांग की थी, लेकिन सरकारी विभाग व सरकार का उदासीन रवैया जनता के ऊपर अतिरिक्त बोझ बढ़ा रहा है, जिसे आप नैनीताल बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी, आगे बोलते हुये श्री शाकिर ने कहा कि विगत दिनों भाजपा शिष्टमंडल जल संस्थान अधिकारी से मिलता है और समस्या निदान न होने पर आंदोलन की चेतावनी देता है।
लेकिन हैरानी वाली बात ये है कि केंद्र में इनकी सरकार राज्य में इनकी सरकार फिर ये क्यों बन रहे हैं इतने मजबूर, इतने लाचार, इन्होने तो सीधे मुख्यमंत्री से बात कर जनता की समस्या का तुरंत निदान कराना चाहिए, वरना दीपावली के त्यौहार के पश्चात् आम आदमी पार्टी नैनीताल धरना व प्रदर्शन करेगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.