डीएसए ने 16 स्कूलों के 31 मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

डीएसए ने 16 स्कूलों के 31 मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

डीएसए ने 16 स्कूलों के 31 मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- रविवार को मल्लीताल डीएसए प्रांगण में एनटीजी व डीएसए के सहयोग से नैनीताल व समीपवर्ती16 स्कूलों के मेधावी बच्चो का मनोबल बढ़ाने के लिए विधायक संजीव आर्य के द्वारा सम्मानित किया गया।

इस दौरान विधायक संजीव आर्य ने सम्मान पाने वाले 31 मेधावी बच्चो को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कितने भी आगे बढ़ जाओ लेकिन कभी अपने अंदर अहंकार मत आने देना क्योंकि अहंकार के चलते हम बहुत कुछ खो देते है।

यह भी पढ़ें 👉  सार्थक पहल : नशे से बचाव को लेकर एनपीसीडब्लूए ने किया अग्रणी कार्यशाला माइंड ओवर मैटर का आयोजन

सम्मान पाने वाले 31 मेधावी छात्र-
सेंट मैरी कॉलेज से विदुषी साह व तनीषा, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से सूरज कुमार व ज्योति व निर्मल भट्ट, एसएमआरए इंटर कॉलेज से मयंक तिवारी, विक्रम सिंह व कमल सिंह सीआरएसटी से सागर मेहरा, सौरव भट्ट,एसएसएसएनजी से लवीना मेहरा व करुणा, सेंट जेवियर से मोहम्मद सहल व शाम्भवी जोशी,सनवाल स्कूल से लोकेश जोशी,सरस्वती विद्या मंदिर से सूरज गिरी, व दीपांशु, सेंट जोसफ से देव बवाडी, व आदित्य साह, लांग व्यू से मयंक शर्मा,भारतीय शहीद सैनिक स्कूल से दीपांशु पंत, मुकेश व अंजलि वर्मा, आल सेंटस से वृत्तिका व नूरीन मलिक, मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर से हर्षिता साह, राष्ट्रीय सहीद सैनिक स्मारक से नेहा गिरौला व मीनू मठपाल, अमतुलस स्कूल से मुकेश जोशी, लेक्स इंटरनेशनल से अभिजीत सिंह व करन किरौला।

यह भी पढ़ें 👉  इग्‍नू में जुलाई 2024 सत्र में ऑनलाइन/ओ. डी. एल. दोनों ही माध्यमों में प्रमाणपत्र तथा सेमेस्टर आधारित कार्यक्रमों को छोड़कर प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर , 2024 तक विस्तारित

कार्यक्रम का संचालन नवीन पांडे द्वारा किया गया। इस दौरान डीएसए महासचिव अनिल गढ़िया, पूर्व ओलंपियन राजेंद्र रावत,बिशन सिंह मेहता,भुवन बिष्ट,जगदीश बवाड़ी,राजा भाई, चंद्र लाल साह, सिकंदर अली,डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट,विकास जोशी, रुचिर साह,दीपक बिष्ट,धर्मेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  महत्वपूर्ण खबर : 28 अक्टूबर को होगा नैनीताल ट्रेज़री में पेंशन जागरूकता शिविर का आयोजन
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page