कोरोना काल में बरसे छप्पड़ फाड़ के, बेरीनाग के युवक ने जीते ड्रीम11 में 1 करोड़
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- कहते हैं – भगवान् जब देता है तो छप्पड़ फाड़ के देता है। यह कहावत कॉरोनकाल के कठिन समय में बेरीनाग के टिंकू सिंह पर सटीक बैठती है। एक तरफ जहाँ कोरोना संक्रमण के कारण चारों तरफ मायूसी और उदासी फैली है, लोगों के काम धंधे छूट गए हैं , गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गए हैं , वहीँ उत्तराखंड के सुदूर बेरीनाग के रहने वाले टिंकू सिंह पर भगवान् की ऐसी कृपा हुई , की जिसने भी वह समाचार पढ़ा , उसने यही कहा – छप्पड़ फाड़ के।
दरअसल , पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के रहने वाले टिंकू सिंह ने ऑनलाइन क्रिकेट गेम ड्रीम11 में बीते दिवस हैदराबाद और चेन्नई के बीच होने वाले मैच में टीम बनाकर 1 करोड़ की भारी रकम जीत ली। टिंकू सिंह नगर पंचायत बेरीनाग में सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं , और क्रिकेट के शौक़ीन हैं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के रहने वाले टिंकू सिंह 7 भाई बहनो के परिवार में सबसे छोटे हैं। उन्होंने ड्रीम 11 के हैदराबाद और चेन्नई के मैच में टीम बना कर छोड़ दी थी। देर रात्रि 11 बजे जब उन्होंने अपनी रैंक देखी , तो उसमे वह पहले नंबर पर थे। उन्हें अपनी पहली रैंक में 1 करोड़ की राशि इनाम में प्राप्त हुई , जिसमे से टैक्स काट कर उनके खाते में लगभग 70 लाख रूपये आ गए. अपनी विजय से प्रफुल्लित टिंकू सिंह का कहना है की इस रकम से वह अपना और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित करेंगे और अपना जो सफाई का कार्य है , उसे करते रहेंगे।
यह भी पढ़ें : डीएम धीराज गर्ब्याल ने किया मिनी स्टेडियम में बन रहे 150 बेड के मिनी अस्पताल का मुआयना
यह भी पढ़ें : Big breaking : उत्तराखंड में सरकारी कार्यालय अब 1 मई तक के लिए बंद , आया आदेश
यह भी पढ़ें : नैनीताल पहुंचा आस्ट्रेलियाई कूट पक्षी -फोटोग्राफर रत्ना साह ने किया कैमरे में कैद
यह भी पढ़ें : viral video : करने चले थे भलाई , लेकिन डीएम साहेब को मांगनी पड़ गयी माफ़ी
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.